Zomato की वेबसाइट हुई हैक, 170 लाख यूजर्स का डेटा हुआ चोरी

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन फूड एप और वेबसाइट जोमैटो ने आज बताया है कि उसके प्लेटफॉर्म से 170 लाख यूजरनेम और पासवर्ड डेटा हैक करके चुराया गया है. लेकिन कंपनी का कहना है कि इन सबके बीच लोगों की पेमेंट से जुड़ी जानकारी सुरक्षित है. जौमैटो के कुल 12 करोड़ यूजर्स हैं और पिछले दो सालों में कंपनी के डेटा पर ये दूसरा बड़ा हमला है. जोमैटो यूजर्स के लिए सलाह है कि वे पासवर्ड जल्द से जल्द बदल लें.
कंपनी ने अपने ब्लॉगपोस्ट में साफ बताया है कि किसी भी यूजर के पेमेंट से जुड़ी जानकारी सुरक्षित है. ऐसे में यूजर्स की क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से जुड़ी जानकारी चोरी नहीं हुई है. जोमैटो ने बताया कि यूजर की पेमेंट से जुड़ी सारी जानकारी बेहद सेक्योर पीसीआई डेटा सेक्यूरिटी स्टैंडर्ड कंप्लेन वॉल्ट में स्टोर होता है. जो बिलकुल प्रभावित नहीं हुआ है.
इससे पहले साल 2015 में जोमैटो को व्हाइट हैट हैकर ने हैक किया था. खबरों की मानें तो इस बार हैकिंग में चोरी हुए यूजरनेम और पासवर्ड को ऑनलाइन बेच दिया गया है जो यकीनन यूजर के लिए चिंता का मसला है. 2015 में जब कंपनी पर पहली बार साइबर अटैक बुआ था तो उस वक्त कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म को और सेक्योर करने की बात कही थी.
अपने ब्लाग में कंपनी ने बताया है कि सभी प्रभावित हुए यूजर्स का पासवर्ड रिसेट कर दिया गया है. जोमैटो इस वक्त इस पूरे मामले की जांच कर रहा है. ये मामला पूरे तरह से सेक्योरिटी ब्रिच से जुड़ा हुआ है.
टॉप हेडलाइंस

