Xiaomi का खास चार्जर, फोन के साथ लैपटॉप को भी करेगा चार्ज
Xiaomi ने एक ऐसा चार्जर लॉन्च किया है जो मोबाइल फ़ोन के साथ-साथ आपके लैपटॉप को भी फ़ास्ट चार्ज कर सकता है

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने अपने ग्राहकों के लिए नया 65W यूनिवर्सल Type-C चार्जर लॉन्च कर दिया है. इस डिवाइस की सबसे बड़ी खूबी यही है कि यह मोबाइल फ़ोन के साथ लैपटॉप को भी चार्ज कर सकता है.
यह चार्जर एक साथ कई डिवाइसेज को चार्ज कर सकता है. आप इससे स्मार्टफोन के साथ लैपटॉप और टैबलेट्स को भी चार्ज कर सकते हैं. यह डिवाइस Nintendo Switch और USB Type-C को सपोर्ट करता है. आप इससे दूसरे गेमिंग डिवाइसेज को भी चार्ज कर सकते हैं.
यह अपने पुराने मॉडल से अब ज्यादा कॉम्पैक्ट है, और इसे इस्तेमाल करना भी आसान है. कंपनी के मुताबिक यह चार्जर Redmi K20 Pro को सिर्फ 1 घंटे और 40 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है. जबकि iPhone 11 को फुल चार्ज करने में यह चार्जर से 1 घंटे और 50 मिनट का समय लेता है.
जबकि iPad Pro को यह चार्जर 2 घंटे और 28 मिनट में फुल चार्ज कर देता है. इसके अलावा Nintendo Switch को 2 घंटे 55 मिनट में फुल चार्ज करता है.
फिलहाल कंपनी ने 65W यूनिवर्सल Type-C चार्जर को चीन के बाजार में लॉन्च किया है.इसकी कीमत 129 युआन (करीब 1,300 रुपये) है. कंपनी ने इसमें हाई प्रिसिशन रेजिस्टेंट कैपसिटर सेंसर का इस्तेमाल करता है.
फिलहाल सभी को Xiaomi के 100W फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी का बेसब्री से इंतजार है. वैसे आने वाले समय में टेक्नोलॉजी की दुनियां में हमें कई नए डिवाइसेस देखने को मिलेंगे. अब देखना होगा कंपनी का यह नया 65W यूनिवर्सल Type-C चार्जर भारत में कब तक लॉन्च होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL