जियो से भी सस्ती दर पर ये कंपनी दे रही है डेटा, ₹2 में 100MB, ₹20 में 1GB
बेंगलूरु स्टार्टअप वाई-फाई डब्बा बेहद सस्ती दरों पर इंटरनेट डेटा दे रहा है. वाई-फाई डब्बा के प्लान के बारे में बात करें तो इसमें 2 रुपये में 100 एमबी डेटा , 10 रुपये में 500एमबी डेटा और 20 रुपये में 1 जीबी डेटा दे रहा है.

नई दिल्लीः रिलायंस जियो ने सभी टेलीकॉम कंपनियों का खेल बिगाड़ दिया है. अपने सस्ते डेटा और फ्री कॉल के कारण जियो टेलीकॉम इंडस्ट्री की बाकी कंपनियों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है और इसे इंडस्ट्री का गेमचेंजर कहना गलत नहीं होगा. लेकिन वाई-फाई डब्बा नाम की एक नई कंपनी है जो रिलायंस जियो सहित सभी कंपनियों को टक्कर दे रही है.
बेंगलूरु स्टार्टअप वाई-फाई डब्बा बेहद सस्ती दरों पर इंटरनेट डेटा दे रहा है. वाई-फाई डब्बा के प्लान के बारे में बात करें तो इसमें 2 रुपये में 100 एमबी डेटा , 10 रुपये में 500एमबी डेटा और 20 रुपये में 1 जीबी डेटा दे रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 24 घंटे है. यहां खास बात ये हैं कि टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो 19 रुपये में 150 एमबी डेटा और 52 रुपये में 1.05 जीबी डेटा दे रही है.

इस कंपनी का डेटा आपको प्रीपेड टोकन के रुप में मिलेगा जो छोटी दुकानों और चाय के स्टॉल पर उपलब्ध होगा. इसमें आपको टोकन खरीद कर अपना नंबर पंच करना होगा इसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे कंफर्म करके आप ये डेटा पा सकते हैं.
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि ''हम एक अलग किस्म का बेहद तेज नेटवर्क दे रहे हैं. हम आपको बेंगलूरु शहर में बेहद सस्ती दर पर वाई-फाई उपलब्ध कराएंगे.'' ऐसे में देखना होगा कि ये कंपनी लोगों को कितना लुभा पाएगी.
Source: IOCL























