Android के लिए व्हॉट्सएप लाया नया ऑडियो पिकर और दूसरे फीचर्स
इस फीचर का नाम है ऑडियो पिकर यानी की फिलहाल आप किसी को कोई ऑडियो भेजते हैं तो आप एक बार में एक ऑडियो ही चुनकर भेज सकते हैं लेकिन इस फीचर के बाद आप ढेर सारे ऑडियो एक साथ चुनकर भेज सकते है.

नई दिल्ली: व्हॉट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर लगातार बदलाव कर रहा है जहां कंपनी यूजर्स को नए फीचर्स दे रही है. इससे पहले भी यूजर्स के लिए फॉरवॉर्डिंग इंफो फीचर की सुविधा दी गई जिसे एंड्रॉयड के बीटा iOS प्लेटफॉर्म पर रोलआउट किया जा रहा है. लेकिन अब कंपनी अपने यूजर्स को एक और नए फीचर देने की योजना बना रही है. इस फीचर का नाम है ऑडियो पिकर यानी की फिलहाल आप किसी को कोई ऑडियो भेजते हैं तो आप एक बार में एक ऑडियो ही चुनकर भेज सकते हैं लेकिन इस फीचर के बाद आप ढेर सारे ऑडियो एक साथ चुनकर भेज सकते है.
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फंक्शन को भी जोड़ रही है जहां आप किसी भी ऑडियो को भेजने से पहले उसे रिव्यू कर पाएंगे. ये फीचर फिल्हाल व्हॉट्सएप बीटा एंड्रॉयड वर्जन 2.19.89 पर ही उपलब्ध है और सभी एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
इसके अलावा व्हॉट्सएप हाल ही में एक ऐसा फीचर लेकर आया है जहां अब आपसे किसी भी ग्रुप में जोड़ने से पहले आपसे परमिशन लिया जाएगा. इससे ग्रुप एडमिन को कंट्रोल करने में काफी आसानी होगी.
Source: IOCL





















