Videocon ने लॉन्च किया 4000mAh की बैटरी से लैस Ultra 30 स्मार्टफोन!

नई दिल्ली: वीडियोकॉन ने अपने 4G स्मार्टफोन्स का विस्तार करते हुए Ultra 30 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. स्मार्टफोन की कीमत 8,590 रुपए है. वीडियोकॉन के इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील के जरिए खरीदा जा सकता है.
स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दिया है. स्मार्टफोन में 1.3 गीगागहर्ट्ज का मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है. Ultra 30 स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी 4000mAh की बैटरी है. कंपनी ने स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट भी दिया है. स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G, वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.0 जैसे फीचर दिए गए हैं.वीडियोकॉन ने हाल ही में Ultra 50 स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था. कंपनी ने Ultra 50 में 3000mAh की बैटरी दी थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























