Uber एप को मिली फ्री कॉलिंग सर्विस, अब ड्राइवर से करें मुफ्त में बात
कैब ड्राइवर को कॉल करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन आएंगे जिसमें एक होगा सेल्युलर नेटवर्क और दूसरा होगा VoIP कॉलिंग. जैसे ही दूसरा ऑप्शन चुनने पर आपको माइक्रोफोन एक्सेस की परमिशन देने के लिए कहा जाएगा. इसके बाद 'Allow' करते ही फीचर की शुरूआत हो जाएगी.

नई दिल्ली: कैब बुक करने के लिए अक्सर हमें ड्राइवर को कॉल करना पड़ता है तो वहीं कई बार कंफ्यूज करने वाले रास्तों के लिए भी ड्राइवर को बार बार कॉल कर डायरेक्शन बताना पड़ता है. लेकिन अब ये सबकुछ मुफ्त में होगा. जी हां अब अगर आप ऊबर ड्राइवर को कॉल करेंग तो उसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा. पहले जहां आप टेलीकॉम ऑपरेटर की मदद से ड्राइवर को कॉल करते थे तो वहीं अब आपको एप VoIP आधारित कॉलिंग फीचर की मदद से कॉल करना होगा. हाल ही में इस फीचर को भारत में रोलआउट किया गया है.

कैसे करें कॉल
कैब ड्राइवर को कॉल करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन आएंगे जिसमें एक होगा सेल्युलर नेटवर्क और दूसरा होगा VoIP कॉलिंग. जैसे ही दूसरा ऑप्शन चुनने पर आपको माइक्रोफोन एक्सेस की परमिशन देने के लिए कहा जाएगा. इसके बाद 'Allow' करते ही फीचर की शुरूआत हो जाएगी.

इस फीचर की मदद से अगर आप ड्राइवर को कॉल करेंगे तो उसे आपका नंबर नहीं दिखाई देगा. कंपनी ने नए फीचर के बारें में बात करते हुए कहा कि इसके जरिए वह राइडर और ड्राइवर के कम्युनिकेशन को आसाना बनाना चाहते हैं और इसके बाद वह अपने प्राइवेट मोबाइल नंबर को सिक्योर भी रख पाएंगे. नए फीचर को ऐप में शनिवार से जोड़ दिया जाएगा. नए फीचर के साथ यूजर को ड्राइवर को कॉल करने के लिए दो ऑप्शन दिए जा रहे हैं. जिसमें से एक ऑप्शन VoIP सिस्टमऔर दूसरा सिस्टम रेगुलर मोबाइल नेटवर्क से कॉल करने का दिया जाएगा. राइडर अपनी सहूलियत के हिसाब से ऑपशन को चुन सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























