एक्सप्लोरर
मोबाइल नंबर पोर्ट कराना हुआ सस्ता, ट्राई ने 19 रुपये से घटाकर 4 रुपये की फीस
ट्राई ने नंबर पोर्ट होने के बाद लगनेवाली फीस 19 रुपये से घटाकर 4 रुपये कर दी है.

नई दिल्ली : मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी (MNP) को लेकर टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने ग्राहकों को राहत दी है. ट्राई ने नंबर पोर्ट होने के बाद लगनेवाली फीस 19 रुपये से घटाकर 4 रुपये कर दी है. अबतक नंबर पोर्ट करवाने वाले ग्राहकों को 19 रुपये फीस के तौर पर देने पड़ते थे.
ट्राई ने ये फैसला इंडस्ट्री के स्टेकहोल्डर्स से मिली सलाह को देखते हुए लिया है. ट्राई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आधिकारिक गजट नोटिफिकेशन की तारीख के बाद नई दर लागू हो जाएगी.
एमएनपी ते तहत एक ग्राहक अपना मोबाइल नंबर बिना बदले अपना सर्विस प्रोवाइडर बदल सकता है. इसके अलावा एक तकनीक से दूसरी तकनीक में नंबर पोर्ट कर सकता है.
ट्राई ने कहा कि ''मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी प्रोवाइडर्स की ऑपरेशनल कॉस्ट पिछले 2 साल में घटी है. वहीं पोर्टिंग के अनुरोध बढ़े हैं. इसे देखते हुए ट्रांजेक्शन कॉस्ट ज्यादा रखना सही नहीं है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
क्रिकेट
Source: IOCL






















