एक्सप्लोरर
भारत में साल 2018 में YouTube पर इन वीडियो ने किया कमाल, ये है पूरी लिस्ट
साल 2018 के ग्रोथ की अगर बात करें तो यूट्यूब का मानना है कि उसके प्लेटफॉर्म पर 300 चैनल ने 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स को क्रॉस कर लिया. वहीं तीन यूट्यूबर्स ने 10 मिलियन सब्सक्राइबर को पार कर लिया जबकि भारतीय कंपनी टी सीरीज ने 50 मिलियन सब्सक्राइबर.

नई दिल्ली: इंटरनेट सर्च जाएंट और गूगल अधिकृत यूट्यूब ने अपने एनुअल यूट्यूब रिवाइंड लिस्ट का एलान कर दिया है. इस लिस्ट में ग्लोबल और भारतीय वीडियो को शामिल किया गया है. इस लिस्ट में ट्रेंडिंग और साल 2018 में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो है. भारत की अगर बात करें साल 2018 में इस बात पर लोगों ने ज्यादा सर्च किया कि उन्हें रोजाना क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए. जैसे कैसे टाई को बांधें, कैसे बड़ा बनें, कैसे भारतीय फैशन डिजाइनर बनें और दूसरी चीजं. इस साल यूट्यूब पर कई नए डांस मूव्स देखनें को मिले जिसमें डेरी फॉर्मिंट, मैजिक और पेंटिंग और दूसरी चीजों को शामिल किया गया था. साल 2018 के ग्रोथ की अगर बात करें तो यूट्यूब का मानना है कि उसके प्लेटफॉर्म पर 300 चैनल ने 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स को क्रॉस कर लिया. वहीं तीन यूट्यूबर्स ने 10 मिलियन सब्सक्राइबर को पार कर लिया जबकि भारतीय कंपनी टी सीरीज ने 50 मिलियन सब्सक्राइबर. तो ये रहें भारत में इस साल देखे जाने वाले सबसे ट्रेंडिंग वीडियो: तेरी आंख्या का यो काजल दारू बदनाम संजू का ऑफिशियल टीजर 2.0 का ऑफिशियल टीजर जीरो फिल्म का टीजर बहन भाई की स्कूल लाइफ- अमित भडाना जूम्बा ऑन बूम डिगी डिगी बम दास्तां ए धोखा- अमित भडाना काला- तमिल टीजर सिटी क्राइम- क्राइम पेट्रोल म्यूजकि में टॉप ट्रेडिंग वीडियो बम डिगी डिगी- जैक नाइट लॉंग लाची- एमी विर्क मेड इन इंडिया- गुरू रंधावा दिलबर दिलबर- सत्यमेव जयते तेरा घाटा- गजेंद्र वर्मा ओ हमसफर- नेहा कक्कर एक्पर्ट जाट- नवाब डायमंड- गुरनाम पद्मावत- खलीबली इशारे तेरे- गुरू रंधावा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















