भारत में आज लॉन्च होगा सेल्फीबेस्ड स्मार्टफोन Vivo V5 Plus

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपना सेल्फी बेस्ड Vivo V5 Plus फोन आज भारत में लॉन्च करेगी. फोन में 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसपर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है.
इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है जो कि एड्रिनो 506 GPU के साथ आता है. फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे मेमोरी कार्ड की सहायता से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है
इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है, जिसमें पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, फ्रंट पैनल पर एक सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का. कनेक्टिविटी की बात करें तो वी5 प्लस में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस फ़ीचर मौजूद हैं. इसकी बैटरी 3160 एमएएच की होगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिट स्कैनर भी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















