लॉन्च हुआ सैमसंग का मिड-रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S Light Luxury
सैमसंग ने गेलेक्सी S8 का चीन में इसका लाइट वेरिएंट उतारा है. इसके लाइट वेरिएंट का नाम गैलेक्सी S8 लाइट या गैलेक्सी S लाइट लक्जरी है.

नई दिल्लीः लंबे वक्त से खबर थी कि सैमसंग अपने स्मार्टफोन S8 का लाइट वेरिएंट लॉन्च कर सकता है और अब कंपनी ने चीन में इसका लाइट वेरिएंट उतारा है. इसके लाइट वेरिएंट का नाम गैलेक्सी S8 लाइट या गैलेक्सी S लाइट लक्जरी है. गैलेक्सी S लाइट S8 का मिनी वर्जन है. जो बिक्सबी बटन और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. इसे सैमसंग चीन की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है और ये सैमसंग पे के साथ आता है.
गैलेक्सी S लाइट लक्जरी कीमत गैलेक्सी S लाइट चीन की JD.com वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत 3,999 युआन ( लगभग 40,000 रुपये) रखी गई है. ये स्मार्टफोन ब्लैक और बरगंडी रेड कलर में उपलब्ध होगा.
गैलेक्सी S लाइट लक्जरी के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम कार्ड वाला सैमसंग गैलेक्सी S लाइट लक्जरी एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ओएस पर काम करता है. इसमें 5.8 इंच की स्क्रीन दी गई है जो HD+ 1080x2220 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले इनफनिटी डिस्प्ले के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.2GHz क्वार्ड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. 4 जीबी की रैम दी गई है. गैलेक्सी S लाइट लक्जरी 64 जीबी की स्टोरेज के साथ आता है जिसे 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा की बात करें तो इसमें f/1.7अपरचर के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेंसर वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसका रियर कैमरा UHD 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G, वाई-फाई, जीपीएस, टाइप-सी पोर्ट और 3000mAh की बैटरी के साथ आता है. ये स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करता है. साथ ही ये फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























