Republic Day Sale: रिलायंस डिजिटल लेकर आया ' डिजिटल इंडिया सेल', प्रोडक्ट्स पर 26% का कैशबैक
जो लोग अपने लैपटॉप्स को अपग्रेड करना चाहते हैं वो 7वें जेनरेशन का इंटेल कोर i3 लैपटॉप को 38,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं. ऐसा करने पर उन्हें मोटोरोला की तरफ से वायरलेस हेडफोन्स मुफ्त में मिलेंगे.

नई दिल्ली: भारतीय ग्राहक एक तरह जहां गणतंत्र दिवस की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं रिलायंस डिजिटल भी यूजर्स के लिए अपना मोस्ट अवेटेड डिजिटल इंडिया सेल लेकर आ चुका है. सेल के दौरान रिलायंस डिजिटल यूजर्स को प्रोडक्ट्स पर मेगा ऑफर देगा जो 26 प्रतिशत का कैशबैक है. कैशबैक में 16 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक प्लस है तो वहीं बैंक्स की तरफ से 10 प्रतिशत का एडिशनल कैशबैक भी. ऑफर आज से लेकर 27 जनवरी तक है. इस दौरान यूजर्स के पास ये मौका है कि वो अपने इलेक्ट्रॉनिक सपने को ' अब इंडिया बदलेगा' विजन से पूरा कर सकते हैं.
प्रोडक्ट्स पर ऑफर
रिलायंस डिजिटल अपने मेगा कैशबैक सेल के दौरान 32 इंच के LED TV को सिर्फ 8,990 रुपये में बेच रहा है तो वहीं ओप्पो A7 को 14,990 रुपये और एपल आईपैड को 32,000 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है. इस दौरान यूजर्स फिटबिट वर्सा और आइकॉनिक पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट पा सकते हैं. वहीं जो लोग अपने लैपटॉप्स को अपग्रेड करना चाहते हैं वो 7वें जेनरेशन का इंटेल कोर i3 लैपटॉप को 38,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं. ऐसा करने पर उन्हें मोटोरोला की तरफ से वायरलेस हेडफोन्स मुफ्त में मिलेंगे.
यूजर्स इस सेल के दौरान 8 किलो का सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन सिर्फ 7490 रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि एमेजन इको डॉट स्मार्टफोन स्पीकर और फायर स्टिक को सिर्फ 5499 रुपये में अपना बना सकते हैं. इसके अलावा रिलायंस डिजिटल फाइनेंस का भी ऑप्शन दे रहा है जहां आप अपने पसंदीदा प्रोड्क्ट्स को जीरो डाउनपेमेंट पर ईएमआई की मदद से अपने घर ले जा सकते हैं. बता दें कि रिलायंस डिजिटल यूजर्स को एक बेहतरीन वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देता है जहां आप कई सारे टेक्नॉलजी प्रोडक्ट्स का लाभ उठा सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























