नई दिल्ली: स्मार्टफोन रेडमी नोट 9 को आज एक बार फिर से सेल में खरीदने का मौका मिल रहा है. भारत में रेडमी नोट 9 की कीमत 11,999 रुपए से शुरू है. आप इस स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट एमआई डॉट कॉम पर जाकर खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो जी85 चिपसेट, क्वैड रियर कैमरे, 5,020 एमएएच की बैटरी दी गई है. कीमत और ऑफर भारत में रेडमी नोट 9 की कीमत 11,999 रुपए से शुरू है. इस कीमत में 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा. इसके अलावा 4जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 13,499 रुपए है. वहीं, 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपए होगी. ये सभी स्मार्टफोन अमेजन और एमआई की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल के उपलब्ध रहेंगे. अगर आप इस फोन को सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर खरीदेंगे तो आपको पांच प्रतिशत या 1200 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके साथ ही HSBC बैंक के कैशबैक कार्ड से इस फोन को खरीदने पर पांच प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा. [mb]1595585207[/mb] रेडमी नोट 9 के फीचर रेडमी नोट 9 में 6.53 इंच की एफएचडी और एलसीडी स्क्रीन के साथ गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इसमें मीडिया टेक हेलियो जी85 चिपसेट है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है, इसमें 512 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं. इसमें 5,020 एमएएच बैटरी दी गई है जोकि 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सिस्टम से लैस है. इसका मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा सेंसर भी दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल है. यह एंड्रॉयड 10 पर चलेगा. Realme 6i से है मुकाबला रेडमी नोट 9 का मुकाबला रियलमी 6i से है. इसमें दो वेरियंट मिलते हैं. इसके 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है जबकि इसके दूसरे 6जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है. फोटोग्राफी के लिए नए रियलमी 6आई के रियर में चार कैमरों का सेटअप मिलता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का पहला लेंस, 8 मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जबकि चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. इसके अलावा इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी लगा है. [mb]1595585054[/mb] ये भी पढ़ें जिओनी भारत में वापसी के लिए तैयार, महज 6 हजार रुपये में पारवफुल बैटरी और इन खूबियों के साथ 25 अगस्त को लॉन्च होगा Ginoee Max वनपल्स Nord को टक्कर देने के लिए सैमसंग लॉन्च करने जा रहा है नया स्मार्टफोन, सारी खूबियां जानें