PUBG को मिला नया मोबाइल अपडेट 0.10.5, जानिए क्या है इसमें खास
हाल ही में मिलने वाले अपडेट में गेम में अब जॉम्बी मोड आनेवाला है जिसके लिए कैपकॉम रेसिडेंट एविल 2 और टेनसेंट गेम्स के साथ साझेदारी की गई है.

नई दिल्ली: PUBG मोबाइल ने अपकमिंग अपडेट को कंफर्म कर दिया है जो 0.10.5 है. नए अपडेट का एलान ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किया गया है. 0.10.5 अपडेट में कई सारे बदलाव आने वाले हैं. हालांकि कुछ दिनों पहले लीक हुए चेंजलॉग में इस बात का खुलासा हुआ था कि इस अपडेट के साथ कई सारे फीचर्स जोड़ने की बात कही जा रही है. इस अपडेट में विकेंडी में लूट वितरण में बदलाव आएगा.
हाल ही में मिलने वाले अपडेट में गेम में अब जॉम्बी मोड आने वाला है जिसके लिए कैपकॉम रेसिडेंट एविल 2 और टेनसेंट गेम्स के साथ साझेदारी की गई है. वहीं जॉम्बी मोड में भी कुछ अलग तरह का बदलवा आएगा जिसे पहले कभी नहीं देखा गया था. कई खिलाड़ी पहले ही Erangel मैप में जॉम्बी मोड और लाशों को देख चुके हैं जो इधर उधर पड़ी हुई है.
अपडेट में स्कार एल असॉल्ट राइफल को MK47 के सात रिप्लेस किया जाएगा. जिसमें नया डेथ कैम मोड भी आएगा जिससे यूजर्स को काउंटर स्ट्राइक और दूसरे FPS गेम्स जैसे अनुभव मिलेंगे. हीं अपडेट के साथ नया मैप भी आएगा. कई यूजर्स ने कहा है कि असॉल्ट राइफल को SMGs के मुकाबले ढूंढना काफी कठिन है.
Source: IOCL





















