Paytm Pre-GST Sale: गैजेट पर बंपर डिस्काउंट, पाएं 20,000 तक कैशबैक

नई दिल्लीः पेटीएम ने हाल ही में अपनी ई-कॉमर्स रिटेल वेबसाइट पेटीएम मॉल लॉन्च किया था और अब कंपनी ने अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर गैजेट सेल का ऐलान किया है. देश में जीसीएटी लागू होने से पहले पेटीएम मॉल ने प्री-GST सेल का ऐलान किया है. इस सेल में कंपनी स्मार्टफोन, लैपटॉप सहित सभी गैजेट पर बंपर कैशबैक दे रही है. ये सेल 13 जून से 15 जून तक चलेगी.
प्री-जीएसटी सेल के तहत पेटीएम मॉल पर कुछ खास प्रोडक्ट पर 20,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है. ये सेल पेटीएम मॉल पर जारी है. इस सेल में टेलीविजन, लैपटॉप, स्मार्टफोन, डीएसएलआर पर आपको 20,000 तक का कैशबैक मिलेगा. टेलीविजन में कस्टमर्स एलजी, सोनी, सैमसंग जैसी ब्रांड पर छूट पा सकेंगे वहीं लैपटॉप में एपल , डेल, लेनेवो जैसी ब्रांड पर छूट मिलेगी.
पेटीएम का कहना है कि प्री-जीएसटी सेल के दौरान 1000 रुपये तक की खरीद करने वाले कुछ लकी ग्राहकों को आईफोन 7 जीतने का मौका मिलेगा. हालांकि इस ऑफर की कोई खास जानकारी नहीं दी गई है. अगर आप अपने घर के लिए कोई होम अप्लांसेस , लैपटॉप, ब्लूटूथ स्पीकर, स्मार्टफोन, आईपैड, टैबलेट खरीदना चाहकते है तो पेटीएम मॉल की प्री-जीसटी सेल आपको बेहतरीन मौका दे रही है.
आईफोन 7 और सैमसंग, लेनोवो सहित स्मार्टफोन पर पेटीएम 10,000 रुपये तक का बंपर कैशबैक का ऑफर दे रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















