Oppo R17 स्मार्टफोन आज पहली बार एमेजन इंडिया की वेबसाइट पर सेल के लिए होगा उपलब्ध
ओप्पो R17 स्मार्टफोन में 6.14 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेशियो 91.5 है. हैंडसेट में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो AI पोट्रेट मोड के साथ आता है.

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो ने इस साल दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए जो ओप्पो R17 और R17 प्रो है. ओप्पो R17 प्रो पहले ही एमेजन इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है तो वहीं ओप्पो R17 अभी सेल के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है. एमेजन वेबपेज ने स्मार्टफोन सेल का एलान कर दिया है जहां कई सारे ऑफर्श भी दिए जा रहें हैं. वेबपेज के अनुसार स्मार्टफोन को आज से खरीदा जा सकता है.
ऑफर्स
ओप्पो R17 की कीमत 34,990 रुपये है. स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. ऑफर्स के मामले में फोन पर 4900 रुपये के फायदे मिल रहें हैं तो वहीं रिलायंस जियो की तरफ से 3.2 जीबी डेटा. यूजर्स को इस दौरान 5000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है. फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई और वन टाइम रिप्लेसमेंट भी है.
स्पेक्स
ओप्पो R17 स्मार्टफोन में 6.14 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेशियो 91.5 है. हैंडसेट में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो AI पोट्रेट मोड के साथ आता है.
रियर साइड की अगर बात करें तो स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप है जो 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरे के साथ आता है. फोन में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलर ओएस 5.2 आउट ऑफ द बॉक्स दिया गया है जो 8 जीबी रैम के साथ आता है. हैंडसेट में 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है तो वहीं 3500mAh की बैटरी.
Source: IOCL






















