OnePlus ने जारी किया टीजर, कल आ रहा है एक खास कॉन्सेप्ट डिवाइस, जानें बड़ी बातें
Oneplus अब खास डिवाइस 3 मार्च को पेश करने जा रहा है. इसके लिए कंपनी ने एक टीजर भी जारी किया है. Oneplus के भारतीय ट्विटर हैंडल से कंपनी ने एक वीडियो भी शेयर किया है.
नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने एक टीजर जारी करते हुए बताया है कि 3 मार्च को कंपनी एक खास कॉन्सेप्ट डिवाइस पेश करेगी. Oneplus के भारतीय ट्विटर हैंडल से कंपनी ने एक वीडियो भी शेयर किया है. आइये जानते हैं इस नए डिवाइस के बारे में.
लेकिन कंपनी ने जो जानकारी ट्वीट की है उससे यह साफ नहीं हो पा रह है कि यह डिवाइस कौन सा होगा. वहीं OnePlus UK ट्विटर से एक फोटो शेयर की गई है जोकि एक कैमरे की तरह नज़र आ रही है. इसमें आप कैमरा लेंस को देख सकते हैं.
हालांकि कंपनी ने यह साफ़ कर दिया है कि यह कंपनी का नेक्स्ट स्मार्टफोन तो नहीं होगा. क्योंकि उससे पहले भारत में OnePlus 8 का इंतजार किया जा रहा है. और कंपनी ने भी अभी तक इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.
खैर अब इस बात का पता तो कल यानी 3 मार्च को ही चलेगा जब कंपनी इस डिवाइस को लॉन्च करेगी. क्योंकि इस डिवाइस के साथ ही काफी कुछ जानकारियां सामने आ जायेंगी.
OnePlus 7T Pro को चुना गया बेस्ट स्मार्टफोन
वनप्लस के OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) की ओर से बेस्ट स्मार्टफोन का अवॉर्ड दिया गया है. फरवरी की शुरुआत में ही ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशन (GSMA) की ओर से कह दिया गया था कि इस बार टेक इवेंट MWC का आयोजन नहीं किया जाएगा. इस टेक इवेंट में हर बार बेस्ट स्मार्टफोन का चयन होता है. साथ ही कई बड़ी कंपनियां अपने नए डिवाइस और प्रोडक्ट्स को लॉन्च करती हैं. इस बार कोरोना वायरस के चलते इस टेक इंवेट को कैंसल कर दिया गया.
वनप्लस 7T Pro में 90 हर्ट्ज का 6.67 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया. फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP + 8 MP और 16MP कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट दिया गया है. फोन में 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है. कीमत की बात करें तो वनप्लस 7T Pro की कीमत 53,999 रुपये है. इस डिवाइस में 4085 mAH की बैटरी होगी जो 'वार्प चार्ज 30 टी' तकनीक से लैस है.
यह भी पढ़ें
Amazon की Wow Salary Days में AC-फर्नीचर पर मिल रहा है 60 फीसदी तक का डिस्काउंट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























