OnePlus ने लॉन्च किया बुलेट वायरलेस 2 इयरफोन, ये है कीमत और स्पेक्स
इसमें अपग्रेडेड ट्रिपल यूनिट स्ट्रक्चर है. इयरफोन में डुअल मूविंग आयरन प्लेट्स हैं जो आपको क्रिस्प साउंड और बैलेंस ट्रेबल और बेस देता है. इयरफोन में aptX HD कोडेक भी दिया गया है जो आपको हाई रेजॉल्यूशन ऑडियो देता है.

नई दिल्ली: वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो के लॉन्च के साथ कंपनी ने नया बुलेट वायरलेस 2 इयरफोन्स लॉन्च कर दिया है. नए वायरलेस डिवाइस ओरिजिनल बुलेट वायरलेस का अगला वर्जन है जिसे वनप्लस 6 के साथ लॉन्च किया गया था. इसे जल्द ही भारत में सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.
कीमत
Excited to deliver @Google Assistant support to the OnePlus Bullets Wireless 2 out of the box. pic.twitter.com/EI5AxMxkPH
— OnePlus (@oneplus) May 14, 2019
ब्रैंड न्यू बुलेट वायरलेस इयरफोन की कीमत एमेजन और कंपनी की वेबाइट पर 5,990 रूपये रखी है.
क्या है फीचर्स
इसमें अपग्रेडेड ट्रिपल यूनिट स्ट्रक्चर है. इयरफोन में डुअल मूविंग आयरन प्लेट्स हैं जो आपको क्रिस्प साउंड और बैलेंस ट्रेबल और बेस देता है. इयरफोन में aptX HD कोडेक भी दिया गया है जो आपको हाई रेजॉल्यूशन ऑडियो देता है. डिजाइन की अगर बात करें तो इसका डिजाइन पिछले इयरफोन के मुकाबले काफी अच्छा है ये वैसे ही मैग्नैटिक कंट्रोल फीचर के साथ आता है जिसे आप पॉज़ और प्लेबैक सिर्फ एक सिंगल क्लिक पर कर सकते हैं.
The Bullets Wireless 2 deliver a premium listening experience that never leaves you waiting. Charge for just 10 minutes to listen for 10 hours. pic.twitter.com/qq7k5l5IfZ
— OnePlus (@oneplus) May 14, 2019
पहले की तरह इसमें भी वॉर्प चार्ज टेक का सपोर्ट दिया गया है जो आपकी चार्जिंग स्पीड को 100 प्रतिशत तक बढ़ा देता है. वनप्लस का कहना है कि यूजर्स को सिर्फ 10 मिनट के लिए ये चार्ज करना होगा जिसके बाद ये आपको 10 घंटे का बैकअप देगा. वहीं इसकी बैटरी को भी 14 घंटों तक बढ़ा दिया गया है.
इयरफोन में क्विक फीचर दिया गया है जिससे आप हैंडसेट से इसे आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. यूजर्स को पेयर करने के लिए नोटिफिकेशन आएगा. यूजर्स यहां शॉर्टकट की की मदद से भी इसे कनेक्ट कर सकेंगे. उन्हें इसका ऑप्शन भी मिलेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























