OnePlus 6T के थंडर पर्पल एडिशन का हुआ एलान, ये होगी कीमत और सेल की तारीख
स्मार्टफोन ऑफलाइन रिटेल चैन्लस पर भी उपलब्ध होगा जिसमें क्रोमा रिटेल, रिलायंस डिजिटल और वनप्लस के एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर्स शामिल हैं. नए कलर वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये होगी और ये 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा.

नई दिल्ली: ग्लोबली और भारत में वनप्लस 6T को पिछले महीने लॉन्च करने के बाद कंपनी ने अब नए थंडर पर्पल एडिशन पर से पर्दा उठाया है. फिलहाल इस बात का एलान कंपनी ने चीन में किया लेकिन अब जल्द ही इसे ग्लोबली और भारत में भी सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.
वनप्लस 6T के थंडर पर्पल एडिशन वेरिएंट के सेल की शुरूआत इस साल के 16 नवंबर से शुरू होगी. कंपनी इसे एमेजन इंडिया पर सेल करेगी. यूजर्स इस फोन को दोपहर 2 बजे से खरीद सकते हैं. वहीं स्मार्टफोन ऑफलाइन रिटेल चैन्लस पर भी उपलब्ध होगा जिसमें क्रोमा रिटेल, रिलायंस डिजिटल और वनप्लस के एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर्स शामिल हैं. नए कलर वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये होगी और ये 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा.
A soft gradual fade from luminescent purple to black sets #OnePlus6T Thunder Purple apart. Power and elegance, get the best of both. https://t.co/alS5oO1FAC pic.twitter.com/F0MZcxikai
— OnePlus (@oneplus) November 12, 2018
ऑफर्स
लॉन्च ऑफर्स की अगर बात करें तो HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को इंस्टैंट डिस्काउंट 1500 रुपये का मिलेगा जिसके बाद फोन की कीमत 40,499 रुपये हो जाएगी. वहीं जो यूजर्स एमेजन किंडल और खरीदना चाहते हैं उन्हें भी 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. स्मार्टफोन को नो कॉस्ट ईएमआई की मदद से भी खरीदा जा सकता है. जबकि वाउचर्स के रुप में रिलायंस जियो यूजर्स को 5400 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा. जहां उन्हें 299 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा इसमें यूजर्स को रोजाना 3 जीबी डेटा की सुविधा मिलेगी. इन 36 महीनों के दौरान यूजर्स को कुल डेटा 3000 जीबी 4 जी डेटा दिया जाएगा.
फोन के स्पेक्स
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC का इस्तेमाल किया गया है. फोन 6.41 इंच का फुल HD+ एमोलेड स्क्रीन के साथ आता है. फोन की बैटरी 3700mAh की है. कैमरे के मामले में फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर और 20 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. फ्रंट की अगर बात करें तो सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 9 पाई और ऑक्सीजन ओएस UI पर काम करता है. फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक नहीं दिया गया है. फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.
Source: IOCL






















