जल्द लॉन्च हो सकता है नोकिया का 43 इंच का नया स्मार्ट टीवी, ये मिल सकते हैं फीचर्स
नोकिया जल्द ही अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर सकता है.नोकिया के इस नए स्मार्ट टीवी में एडवांस्ड डेटा सेविंग फंक्शन और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट फंक्शन मिल सकता है.

नोकिया जल्द ही अपना एक नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया के पहले आ चुके स्मार्ट टीवी को अच्छा रेसपॉन्स मिला. इसके बाद कंपनी ने अब एक नया स्मार्ट टीवी लॉन्च करने का निर्णय लिया है. नोकिया ने पहले 55 इंच स्क्रीन का टीवी लॉन्च किया था. अब कंपनी 43 इंच वाला नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर सकती है.नोकिया के इस स्मार्ट टीवी का मुकाबला मोटोरोला, शाओमी समते अन्य कंपनियों से होगा. फ्लिपकार्ट के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पर नोकिया के टीवी को लेकर पहले ही टीजर लॉन्च कर दिया गया था.
टीवी में ये हो सकता है खास
NPU की रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया के नए स्मार्ट टीवी में जेबीएल के स्पीकर्स लगे हो सकते हैं. इसके अलवा टीवी DTS TruSurround, डॉल्बी ऑडियो और इंटेलीजेंट डिमिंग फीचर के साथ आ सकता है. बताया जा रहा है कि ये स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक ये स्मार्ट टीवी नए डायमेंशन, प्योर डिजाइन और प्योर परफॉर्मेंस के साथ आएगा. इसके अलावा ये स्मार्ट टीवी PureX क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ आ सकता है. इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी में अदर फीचर नोकिया के 55 इंच वाले टीवी की तरह ही हो सकते हैं.
Introducing the @nokia #SmartTV with Sound By JBL, coming soon in a new dimension. Watch this space for updates.#NokiaSmartTV @JBLSoundIn pic.twitter.com/lbffxOCeSd
— Flipkart (@Flipkart) March 13, 2020
कीमत की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया के नए 43 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 30,999 रुपये हो सकती है. बता दें कि नोकिया ने पिछले साल दिसंबर में ही 55 इंच वाला स्मार्ट टीवी लॉन्च किया था. कंपनी का कहना है कि ये एक बजट टीवी होगा. बताया जा रहा है कि ये टीवी शुरुआत में सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही बिकेगा. हालांकि नोकिया ने इस बारे में ऑफिशियली किसी प्रकार की अनाउंसमेंट नहीं की है. साथ ही इस बात का भी अब तक पता नहीं चला है कि ये टीवी कब तक लॉन्च होगा.
ये भी पढ़ें-
Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया नया फ़ास्ट कार चार्जर, कीमत 799 रुपये
Samsung Galaxy M21 भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसके फीचर्स और कीमत के बारे में
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























