माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया 18:9 डिस्प्ले और डुअल सेल्फी कैमरे के साथ कैनवास इनफिनिटी प्रो
माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफोन कैनवास इनफिनिटी प्रो लॉन्च किया ये 6 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

नई दिल्लीः माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफोन कैनवास इनफिनिटी प्रो लॉन्च किया है. 18:9 अस्पेक्ट रेशियो वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये है जो 6 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इससे पहले कंपनी ने बेजेल-लेस स्मार्टफोन कैनवास इनफिनिटी 9,999 रुपये कीमत के साथ लॉन्च किया था.
कैनवास इनफनिटी प्रो की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है. इसका डिस्प्ले 18:9 अस्पेक्ट रेशियो वाला होगा. ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आता है. इसमें 64 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे बढ़ाकर 128 जीबी तक किया जा सकता है.
कैनवास इनफिनिटी प्रो में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक लेंस 20 मेगापिक्सल का और दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है. इसमें पोट्रेट, फेस ब्यूटी जैसे मोड दिए गए हैं जो इसका कैमरा बेहद शानदार बनाता है.
इनफिनिटी प्रो में 3000mAh की बैटरी दी गई है जो 20 घंटे का टॉकटाइम और 420 घंटे की स्टैंडबाई बैटरी लाइफ देती है. इसके अवावा इसमें यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई , जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं. कंपनी ने रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है.
टॉप हेडलाइंस

