सोने के दौरान इस व्यक्ति ने गलती से निगल लिया एपल AirPod, पेट के अंदर भी काम करता रहा एपल का ये प्रोडक्ट
बेन ने जब अपने एयरपॉड को ढूंढना शुरू किया तो उन्होंने आईफोन के ट्रैकिंग फीचर का इस्तेमाल किया. इस्तेमाल के दौरान उन्होंने पाया कि बीप की तो आवाज आ रही है लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि एयरपॉड आखिर है कहां. सू ने कहा कि, '' मैंने अपने चादर के नीचे ढूंढा लेकिन मुझे मिला नहीं. इसके बाद मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे पेट से कुछ आवाज आ रही है.

नई दिल्ली: गैजेट्स को लेकर अक्सर कुछ ऐसा देखने और सुनने को मिलता है जो आपको झकझोर देता है. पिछले हफ्ते एक व्यक्ति ने सोने के दौरान एपल वायरलेस एयरपॉड को निगल लिया लेकिन हैरानी की बात यहां ये रही कि पेट के अंदर पहुंचने के बावजूद भी वो एयरपॉड काम करता रहा. डेली मेल और 9टू5मैक के रिपोर्ट के अनुसार ताइवान के इस व्यक्ति का नाम बेन सू है. सू ने गलती से एयरपॉड को निगल लिया.
बेन ने जब अपने एयरपॉड को ढूंढना शुरू किया तो उन्होंने आईफोन के ट्रैकिंग फीचर का इस्तेमाल किया. इस्तेमाल के दौरान उन्होंने पाया कि बीप की तो आवाज आ रही है लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि एयरपॉड आखिर है कहां. सू ने कहा कि, '' मैंने अपने चादर के नीचे ढूंढा लेकिन मुझे मिला नहीं. इसके बाद मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे पेट से कुछ आवाज आ रही है.
Source: 9to5mac
इसके बाद बेन अस्पताल गए और एक्स रे करावाया जिसके बाद ये पता चला कि उनके पेट के अंदर वो एयरपॉड है. इसके बाद उनसे कहा गया कि ये सर्जरी से ही मुमकिन है. ऐसे इसे बाहर निकालना काफी मुश्किल है. इसके बाद आगे का प्रोसेस किया गया और जब एयरपॉड पेट के बाहर निकला तो सब उसे देखकर हैरान हो गए. क्योंकि इतने देर पेट में रहने के बावजूद भी वो 41 प्रतिशत बैटरी के साथ काम कर रहा था.
बता दें कि ये एक चौंकाने वाला मामला है. क्योंकि एपल हमेशा अपने क्वालिटी प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है. लेकिन इस मामले में ये सबकुछ और खतरनाक हो जाता अगर एयरपॉड की बैटरी पेट के अंदर ही फट जाती. बता दें कि एयरपॉड्स वॉटरप्रूफ होते हैं और कंपनी यूजर्स को इसे पानी से दूर रखने के लिए कहती है. डॉक्टर ने कहा कि एयरपॉड पर प्लास्टिक लगी हुई थी इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. ये ऐसा है जैसे किसी ने लिथियम बैटरी निगल ली हो.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















