एक्सप्लोरर
10 साल का होने को है iPhone: टिम कुक ने कहा, बेहतरीन डिवाइस आना बाकी है

नई दिल्लीः एपल 10 साल का होने वाला है. 2007 मैकवर्ल्ड में पहली बार एपल के फाउंडर ने आईफोन डिवाइस लॉन्च किया था. 2017 आईफोन के लिहाज से एपल के लिए एक बड़ा साल है. अपने 10 साल के सफर की शुरुआत में एपल की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है. कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इस मौके दावा किया कि 'बेहतरीन अभी आना बाकी है' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'आईफोन हमारे कस्टमर्स की जिंदगी का अहम हिस्सा है और आज ये कम्यूनिकेशन, एंटरटेंमेंट को अलग ढंग से परिभाषित कर रहा है. '
ऐसे में इस साल लॉन्च होने वाले आईफोन डिवाइस से खासा उम्मीद है.
आपको आईफोन से जुड़े ऐसे ही 10 बातें हम आपको बता रहे हैं जो आपको शायद ही पता होंगे.
1. 29 जून 2007 को एपल ने अपना पहला आईफोन दुनिया के सामने लाया गया था. सही मायने में ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन था. पहले आईफोन का कोड नाम 'पर्पल' रखा गया था. एपल की सबसे बड़ी खासियत रही कि उसने समय के मुताबिक अपने स्मार्टफोन को बदला. यही कारण हैं कि 2007 से लेकर अब तक एपल के जादू में कई बदलाव नहीं आया.
2. एपल आईफोन पहला ऐसा फोन था जिसने सबको हैरान किया. क्योंकि इसमें कोई key (बटन) नहीं थी
3. 2007 में पहले आईफोन लॉन्च के साथ ही एपल ने आईफोन टेकनॉलोजी से जुड़ी 200 पेटेंट अपने नाम किए.
4. एप स्टोर दुनिया का पहला ऐसा स्टोर है जहां कस्टमर्स लीगल तौर पर एप डाउनलोड कर सकते हैं.
5. 2007 में पहले आईफोन लॉन्च के बाद दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी टाइम्स ने इसे 'इनोवेशन ऑफ द ईयर' का नाम दिया था.
6. एपल आईफोन लॉन्च के दौरान कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स ने स्टारबक्स को 4,000 लैटे कॉफी का ऑर्डर दिया था. हालांकि ये एक प्रैकन्ड कॉल था.
7. मार्च में एपल के सीईओ टिम कुक ने ऐलान किया कि आईफोन की 700 मिलियन यूनिट बेची गई है.
8. पहले आईफोन की बिक्री आजकल के फ्लैश सेल की तर्ज पर ही थी. इसकी बिक्री पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर की गई थी.
9. पहले आईफोन के 4 जीबी मॉडल की कीमत 349 डॉलर और 8 जीबी मॉडल की कीमत 599 डॉलर रखी गई थी.
10. आईफोन लॉन्च के मौके पर डेमो फेल होने के कारण फाउंडर स्टीव जॉब्स ने अपना आपा खो दिया था.
ऐसे में इस साल लॉन्च होने वाले आईफोन डिवाइस से खासा उम्मीद है.
आपको आईफोन से जुड़े ऐसे ही 10 बातें हम आपको बता रहे हैं जो आपको शायद ही पता होंगे.
1. 29 जून 2007 को एपल ने अपना पहला आईफोन दुनिया के सामने लाया गया था. सही मायने में ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन था. पहले आईफोन का कोड नाम 'पर्पल' रखा गया था. एपल की सबसे बड़ी खासियत रही कि उसने समय के मुताबिक अपने स्मार्टफोन को बदला. यही कारण हैं कि 2007 से लेकर अब तक एपल के जादू में कई बदलाव नहीं आया.
2. एपल आईफोन पहला ऐसा फोन था जिसने सबको हैरान किया. क्योंकि इसमें कोई key (बटन) नहीं थी
3. 2007 में पहले आईफोन लॉन्च के साथ ही एपल ने आईफोन टेकनॉलोजी से जुड़ी 200 पेटेंट अपने नाम किए.
4. एप स्टोर दुनिया का पहला ऐसा स्टोर है जहां कस्टमर्स लीगल तौर पर एप डाउनलोड कर सकते हैं.
5. 2007 में पहले आईफोन लॉन्च के बाद दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी टाइम्स ने इसे 'इनोवेशन ऑफ द ईयर' का नाम दिया था.
6. एपल आईफोन लॉन्च के दौरान कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स ने स्टारबक्स को 4,000 लैटे कॉफी का ऑर्डर दिया था. हालांकि ये एक प्रैकन्ड कॉल था.
7. मार्च में एपल के सीईओ टिम कुक ने ऐलान किया कि आईफोन की 700 मिलियन यूनिट बेची गई है.
8. पहले आईफोन की बिक्री आजकल के फ्लैश सेल की तर्ज पर ही थी. इसकी बिक्री पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर की गई थी.
9. पहले आईफोन के 4 जीबी मॉडल की कीमत 349 डॉलर और 8 जीबी मॉडल की कीमत 599 डॉलर रखी गई थी.
10. आईफोन लॉन्च के मौके पर डेमो फेल होने के कारण फाउंडर स्टीव जॉब्स ने अपना आपा खो दिया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















