Idea ने रिवाइज किया 198 रुपये वाला प्लान, अब मिलेगा 50% ज्यादा डेटा
आइडिया ने अपने 198 प्लान को रिवाइज किया है और अब इसमें कस्टमर को ज्यादा डेटा दिया जा रहा है.

नई दिल्लीः टेलीकॉम कंपनियां एक के बाद एक अपने प्लान रिवाइज कर रही हैं. इस बीच अब आइडिया ने अपने 198 प्लान को रिवाइज किया है और अब इसमें कस्टमर को ज्यादा डेटा दिया जा रहा है.
इस प्लान को कंपनी ने अक्टूबर महीने में लॉन्च किया था जिसमें कंपनी 1 जीबी डेटा दे रही थी. अब इस प्लान में मिलने वाला डेटा कंपनी ने 50% बढ़ा दिया है. अब इसमें 1.5 जीबी डेटा मिलेगा. खास बात ये है कि ये 1.5 जीबी डेटा 28 दिनों के लिए होगा. जो कस्टमर ये रिचार्ज आइडिया की वेबसाइट या MyIdea एप के जरिए करेंगे उन्हें इसमें 2.5 जीबी डेटा मिलेगा. यानी उन्हें 1 जीबी डेटा एक्स्ट्रा दिया जाएगा.
आइडिया के इस प्लान में 4G/3G डेटा के साथ 'अनलिमिटेड' लोकल-एसटीडी कॉल दी जाएगी. हालांकि इस अनलिमिटेड कॉल में भी आइडिया की ओर से शर्त रखी गई है. इस प्लान में यूजर एक दिन में 250 मिनट फ्री कॉल और एक हफ्ते में 1000 मिनट फ्री कॉल कर सकते है. साथ ही एक हफ्ते में 100 कॉन्टेक्ट को ही फ्री कॉल की जा सकती है.
इनमें कोई एक शर्त पूरी हुई तो आप फ्री कॉल का लाभ नहीं ले सकेंगे 1 पैसे प्रति सेकेंड के भुगतान करना होगा.
आपको बता दें कि बीते दिन एयरटेल ने अपने 349 और 549 रुपये के प्लान में मिलने वाले डेटा की लिमिट बढ़ा दी है. अब इन प्लान में 500एमबी ज्यादा डेटा मिलेगा. अब इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल और 100 मैसेज दिए जाएंगे. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा. अब इस प्लान में 56 जीबी 4G डेटा मिलेगा.
इसके अलावा एयरटेल के 549 रुपये वाले प्लान में अब इसमें कंपनी 3 जीबी डेटा हर दिन और लोकल-एसटीडी अनलिमिटेड कॉल दे रही है. इस तरह एयरटेल ग्राहक इस प्लान में कुल 84 जीबी डेटा पाएंगे.
Source: IOCL





















