AIRTEL और BSNL को टक्कर देने के लिए IDEA ने लॉन्च किया 149 रूपये का प्लान, यूजर्स को मिलेंगे 1000 मिनट्स
कंपनी ने कहा है कि एक दिन में यूजर्स को कॉल के लिए सिर्फ 250 मिनट ही मिलेंगे तो वहीं एक हफ्ते के लिए 1000 मिनट. वहीं प्लान में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि वैधता के दौरान सिर्फ 100 नए नंबरों को ही कॉल किया जा सकता है.

नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी आइडिया ने यूजर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. 149 रूपये वाले इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ दिन के 100 एसएमएस भी मुफ्त मिलेंगे. आपको बता दें कि इस प्लान को एयरटेल और बीएसएनएल से टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है. बीएसएनएल 99 रूपये के प्लान में यूजर्स को वॉयस कॉल के साथ 28 दिनों की वैधता भी दे रहा है.
क्या है आइडिया का 149 रूपये का प्लान
आइडिया के 149 रूपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, नेशनल और रोमिंग कॉल की सुविधा दी जा रही है. लेकिन इसमें एक कंडिशन भी है. कंपनी ने कहा है कि एक दिन में यूजर्स को कॉल के लिए सिर्फ 250 मिनट ही मिलेंगे तो वहीं एक हफ्ते के लिए 1000 मिनट. वहीं प्लान में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि वैधता के दौरान सिर्फ 100 नए नंबरों को ही कॉल किया जा सकता है. आपको बता दें कि इस प्लान की वैधता 21 दिनों की है. जिसमें यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जाएगी.
हालांकि इस प्लान में यूजर्स को कोई भी डेटा ऑफर नहीं मिल रहा है. वहीं आइडिया अपने 92 रूपये के प्लान में 7 दिनों की वैधता के साथ 6 जीबी डेटा दे रहा है. आइडिया इसके साथ अपने प्रीपेड कस्टमर्स को 199 रूपये का भी प्लान दे रहा है जहां ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ रोजाना 1.4 जीबी डेटा दिया जा रहा है जिसमें रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है. यूजर्स को इस प्लान में 28 दिनों की वैधता भी मिलती है.
एयरटेल की अगर बात करें तो कंपनी आइडिया की तरह की 299 रूपये का प्लान दे रही है जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है. प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है.
Source: IOCL





















