एक्सप्लोरर
अपने PAN कार्ड में कैसे करें सुधार? तो जवाब है- इस एप की मदद से सबसे आसानी से होगा काम
उमंग एप एक ऐसा एप है जो आपको कई सरकारी सुविधाएं देता है. यहां आप अपनी पैन कार्ड की जानकारी को अपडेट कर सकते हैं. और फिर सब्मिट कर उसे अपने पते पर मंगवा सकते हैं.

नई दिल्ली: पैन कार्ड होल्डर्स अब अपने पैन कार्ड में सुधार और उसको अपडेट करवा सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूजर्स को सिर्फ उमंग एप का इस्तेमाल करना होगा. उमंग एप एक सरकारी एप है जहां आप कई सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं वहीं अपने पैन कार्ड की जानकारी को भी अपडेट कर सकते हैं. उमंग एप का फायदा ये है कि ये एप कई और सर्विस भी देता है जिससे आपको अपने करीबी पैन कार्ड सेंटर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
हम सबको इस बात की जानकारी है कि पैन कार्ड 10 डिजिट का एक नंबर होता है और इसे डिपार्टमेंट ऑफ इनकम टैक्स आवंटित करता है. वहीं कई लोग इसे एक मजबूत आईडी प्रूफ के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि इसका इस्तेमाल फायनैनशियल डीलिंग्स जैसे आईटीआर को फाइल करना या बैंक अकाउंट खोलते समय किया जाता है.
कैसे करें अपनी जानकारी को अपडेट
सबसे पहले आपको यूनिफाइड मोबाइल अप्लिकेशन फॉर न्यू ऐज गवर्नेंस यानी की उमंग एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा.
डाउनलोड करने के बाद आपको अपने फोन नंबर की मदद से लॉगइन करना होगा.
फिर आपके फोन पर ओटीपी आएगा. इस ओटीपी की मदद से आपका लॉग इन हो जाएगा.
इसके बाद आपको ऑल सर्विस पर क्लिक करना होगा
एप को डाउनलोड करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और 'MY PAN' टैब पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको एक ऐसे पेज पर ले जाया जाएगा जहां आपक पैन कार्ड सर्विस की जानकारी पा सकते है. इसके बाद आपको 'Correction या Change in PAN कार्ड CSF' पर क्लिक करना होगा.
बता दें कि CSF एक ऐसा फॉर्म होता है जो आपके पैन कार्ड में जानकारी को अपडेट करने की अनुमति देता है.
इसके बाद एक और पेज आपके सामने आएगा. इसका नाम एप्लिकेशन फॉर CSF होगा. यहां आपको अपना पैन नंबर डालकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा.
यहां आपको आईडी प्रूफ मेक पेमेंट जैसे ऑप्शन मिलेंगे
इसके बाद आपको जो जानकारी ठीक करनी है उसे भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा.
आखिर में आपको अपना पैन कार्ड अपडेट करने के लिए कुछ अमाउंट चुकाना होगा. जो मात्र 96 रूपये है. इसके बाद आप इस फॉर्म को अपने दूसरे डॉक्यूमेंट्स के साथ किसी भी नजदिकी NSDL TIN सेंटर में जा सकते हैं.
वेरिफिकेशन होने के बाद आपना नया पैन कार्ड बनकर आपके पते पर पहुंच जाएगा.









हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
Advertisement
Advertisement

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion