Honor Watch Magic और ऑनर बैंड 4 रनिंग एडिशन को भारत में किया गया लॉन्च, ये है कीमत और फीचर्स
ऑनर वॉच मैजिक की शुरूआती कीमत भारत में 13,999 रुपये है वहीं प्रीमियम स्पोर्ट्स वर्जन जो लेदर बैंड के साथ आता है उसकी कीमत 14,999 रुपये है.

नई दिल्ली: ऑनर ने अपने दो नए स्मार्टवॉच लॉन्च किए हैं. इसमें ऑनर वॉच मैजिक और ऑनर वॉच ड्रीम को लॉन्च किया गया है. दोनों स्मार्टवॉच को ऑनर व्यू 20 स्मार्टफोन के साथ आज भारत में लॉन्च किया गया. फोन को नई दिल्ली के एक इवेंट में लॉन्च किया गया.

वॉच में HD एमोलेड टचस्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है साथ में ट्रूस्क्रीन 3.0 हार्ट रेट मॉनिटरिंग भी दी गई है जो 24 घंटे आपकी हार्ट रेट को नापती है. वॉच की बैटरी लाइफ 7 दिनों की है जो एक बार चार्ज करने पर इतने दिन का सपोर्ट देगा. वहीं अगर ऑनर बैंड 4 रनिंग एडिशन की अगर बात करें तो ये पिछले साल लॉन्च हुए बैंड 4 की तरह ही है बस इसमें रनिंग पॉस्चर मॉनिटररिंग, वॉटर रसिस्टेंट और दो वियरिंग मोड्स दिया गया है.

ऑनर वॉच मैजिक की शुरूआती कीमत भारत में 13,999 रुपये है वहीं प्रीमियम स्पोर्ट्स वर्जन जो लेदर बैंड के साथ आता है उसकी कीमत 14,999 रुपये है. वहीं दूसरी तरफ ऑनर बैंड 4 रनिंग एडिशन की कीमत 1599 रुपये है. दोनों को यूजर्स ऑनर की ऑफिशियल वेबसाइट और एमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

वॉच के स्पेक्स
इसमें 1.2 इंच का HD एमोलेड टच डिस्प्ले दिया गया है जो 326 PPI और एआरएम M4 SoC अंडर द हुड और 16MB रैम और 128MB इंबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है. दूसरे फीचर्स के मामले में वॉच में स्टेनलेस स्टील, जीपीएस, ग्लोनास, ब्लूटूथ 4.2, वॉटर रसिस्टेंट और 178mAh की बैटरी दी गई है जो 7 दिनों तक चलती है.

Source: IOCL






















