6 जीबी रैम के साथ ऑनर प्ले गेमिंग स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, ये हैं फोन के फीचर्स
फोन में जीपीयू टर्बो का इस्तेमाल किया गया है जो एक सॉफ्टवेयर है जिसे हुवावे स्मार्टफोन के लिए बनाया गया है.

नई दिल्ली: हुवावे अधिकृत ऑनर ने अपना लेसेस्ट स्मार्टफोन ऑनर प्ले को भारत में लॉन्च कर दिया है. फोन की कीमत 19,999 रुपये जो आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के रूप में मिल सकता है. वहीं 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. फोन को जून में पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है. ऑनर प्ले को यूजर्स आज यानी 6 अगस्त को शाम 4 बजे से एमेजन पर खरीद सकते हैं.
Can’t wait to experience #CrazyFastCrazySmart? Own the superbly loaded #HonorPlay TODAY at 4pm at INR 19,999 (4+64GB) exclusively on @amazonIN & get amazing offers. https://t.co/dH3QKaMpzA pic.twitter.com/I9ID7EqY7q
— Honor India (@HiHonorIndia) August 6, 2018
ऑनर प्ले जैसे ही नाम से ही पता चलता है ये एक शानदार गेमिंग स्मार्टफोन है. फोन में जीपीयू टर्बो का इस्तेमाल किया गया है जो एक सॉफ्टवेयर है जिसे हुवावे स्मार्टफोन के लिए बनाया गया है. जीपीयू टर्बो कुछ गेम्स के लिए ही काम करता है और बैटरी लाइफ और उसकी परफॉर्मेंस को और बेहतर रूप में देता है. जीपीयू टर्बो PUBG मोबाइल के लिए भी काम करेगा.
स्पेसिफिकेशन
फोन में हाइसिलिकन किरीन 970 SoC का इस्तेमाल किया गया है जो फिलहाल ऑनर और हुवावे डिवाइस में फ्लैगशिप चिपसेट के लिए इस्तेमाल किया जाता है. फोन में 4 और 6 जीबी रैम की सुविधा दी गई है तो वहीं 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है. फोन में डुअल सिम स्लॉट की सुविधा मिलती है.
डिवाइस में 6,3 इंच का फुल HD+ 1080×2340 पिक्सल्स का IPS एलसीडी स्क्रीन दिया गया है जो 19:5:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. फोन के फ्रंट कैमरा के ऊपर नॉच फीचर की सुविधा दी गई है. ऑनर प्ले में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यूजर्स को इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिलती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















