एक्सप्लोरर
24 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा Honor 6X, डुअल कैमरा और 4GB RAM से लैस!

नई दिल्लीः चीनी कंपनी हुआवे के ऑनर ब्रांड का नया स्मार्टफोन ऑनर 6X बीते दिन CES 2017 में लॉन्च हुआ. इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर आन कंपनी ने भारत में इनवाइट भेजने शुरु किए हैं. ये स्मार्टफोन भारत में 24 जनवरी को लॉन्च होगा. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन होगी जिसकी रिजॉल्यूशन 1080पिक्सल होगी. 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले वाला ये स्मार्टफोन ऑक्टा कोर किरिन 655 के साथ आता है. इसमें डुअल कैमरा 12 मेगापिक्सल औऱ 2 मोगापिक्सल का ऑटो-फेस डिटेक्शन के साथ रियर कैमरा दिया गया है. इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. जो 0.3 सेकेंड में फिंगर टच को सेंस कर लेती है. इसके अलावा फोन में 3,340mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्टिव होगा.
- इसके फीचर्स पर खास नजर 5.5 इंच स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080x1920, 2.5D कर्व्ड ग्लास से लैस
- 3 जीबी रैम साथ ही 32 जीबी मैमोरी जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
- इसमें डुअल कैमरा 12MP+2MP दिया गया है वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
- 3 जीबी रैम/32जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम/64जीबी जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
- कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.
- इसके 64 जीबी मॉडल की कीमत 299.99 डजडॉलर ( लगभग 20460 रुपये) वहीं 32 जीबी मॉडल की कीमत 249.99 डॉलर (लगभग 17050 रुपये)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























