आखिर क्यों Apple इस 14 साल के बच्चे को दे रही है इतने पैसे
ग्रांट थॉम्पसन अपने दोस्तों के साथ ग्रुप फेसटाइमिंग कर रहा था तब उसे पता चला कि वो अपने दोस्त की बातों को सुन सकता है वो भी बिना रिसीव किए. इसके बाद ग्रांट थॉम्पसन की मां मिशेल ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी और फिर एपल को इस मामले में सूचित किया गया.

नई दिल्ली: फेसटाइम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए पिछले कुछ दिन काफी दिक्कत भरे रहे. जहां यूजर्स की आवाज बिना कॉल रिसीव किए ही कॉल करने वाले तक पहुंच रही थी. इसे ग्रुप कॉलिंग के दौरान भी पकड़ा गया था. यूजर्स को आईफोन और आईपैड में भी इन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है था.
इसके बाद एपल ने एक बयान जारी कर कहा था कि, ‘‘ग्रुप फेसटाइम सिक्योरिटी बग की गड़बड़ी ठीक कर ली गई है और कंपनी इस फीचर को फिर शुरू करने के लिए अगले सप्ताह एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेगी. हम इस बग के बारे में जानकारी देने के लिए थॉम्पसन परिवार का शुक्रिया अदा करते हैं.’’
कैसे 14 साल के ग्रांट थॉम्पसन ने इस बग का खुलासा किया था
19 जनवरी को एरिजोना के एक 14 वर्षीय छात्र ने जब इस गड़बड़ी का पता लगाया तो एपल के होश उड़ गए. बता दें कि ग्रांट थॉम्पसन अपने दोस्तों के साथ ग्रुप फेसटाइमिंग कर रहा था तब उसे पता चला कि वो अपने दोस्त की बातों को सुन सकता है वो भी बिना रिसीव किए. इसके बाद ग्रांट थॉम्पसन की मां मिशेल ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी और फिर एपल को इस मामले में सूचित किया गया.
हालांकि अब एपल ने इस बग का पता लगाकर उसे सुलझा दिया है तो वहीं 14 साल के ग्रांट थॉम्पसन को गिफ्ट देने का एलान किया है. ग्रांट को कितने पैसे मिलेंग इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है लेकिन ये जरूर कहा जा रहा है कि ग्रांट थॉम्पसन को काफी ज्यादा रुपये या एपल के कई प्रोडक्ट्स दिए जा सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















