Facebook की न्यूज फीड में पहले से ज्यादा दिखाई देंगी लोकल खबरें
यह बदलाव सबसे पहले अमेरिका में देखने को मिलेगा और फेसबुक ने साल के अंत तक इसे दुनिया भर में लागू करने की योजना बनाई है.

सैन फ्रांस्सिको: पिछले कुछ समय से दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट फेसबुक अपनी न्यूज फीड को लेकर कई बड़े बदलाव कर रही है. न्यूज फीड में नई अपडेट के बाद फेसबुक की ओर से बताया गया है कि अब लोगों को अपने आस पास की खबरें पहले से ज्यादा मिलेंगी.
फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने बताया है, "हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि फेसबुक ना सिर्फ मस्ती के लिए बल्कि समाज के लिए कुछ अच्छा करने के लिए भी है. हम फेसबुक पर बदलाव की एक पूरी सीरीज चला हैं जिसके जरिए न्यूज फीड में सिर्फ विश्वसनीय खबरों को जगह मिलेगी.'' इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि अगली अपडेट में उनकी कोशिश यूजर्स के आस पास की खबरें ज्यादा पहुंचाने की रहेगी.
मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि ''लोग पिछले काफी वक्त से लोकल खबरों को लाने की मांग कर रहे थे. लोकल खबरें हमारे समाज में चल रहे मामलों को लेकर समझ बनाने में ज्यादा कारगर हैं.'' इसके अलावा एक रीसर्च का हवाला देते हुए उन्होंने बताया है कि लोकर खबरों की वजह से समाज में बदलाव की पहल को देखा गया है.
FB 3 wks ago: Less news FB 2 wks ago: Except for trusted news FB today: And also local newshttps://t.co/B0hQgdBNP2
— Tim Peterson (@petersontee) January 29, 2018
यह बदलाव सबसे पहले अमेरिका में देखने को मिलेगा और फेसबुक ने साल के अंत तक इसे दुनिया भर में लागू करने की योजना बनाई है. साथ ही यूजर्स यह चुन सकते हैं कि वे लोकल या राष्ट्रीय में से कौन सी खबरें देखना पसंद करेंगे.
फेसबुक के न्यूज प्रोडक्ट हेड एलेक्स हार्दिमन केंपबेल ब्राउन का कहना है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा लोकल न्यूज देने वालों को शामिल किया जाएगा और उनको वरीयता दी जाएगी, जो खेल, कला और मानव हित की स्टोरियां देते हैं.
Source: IOCL























