दुनियाभर में डाउन हुआ Facebook, Instagram वेब भी नहीं हो रहा ओपन
दुनियाभर में लोगों को पिछले कुछ घंटों से फेसबुक का इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नई दिल्ली: पॉपुलर सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक डाउन हो गया है. फेसबुक के डाउन होने के बाद ट्विटर पर लोग #facebookdown ट्रेंड चला रहे हैं. इसके साथ ही फेसबुक ओपन करने पर Soory, Something went wrong के स्क्रीनशॉट को भी बड़ी तेजी से शेयर किया जा रहा है. हालांकि अब तक फेसबुक के डाउन होने की वजह सामने नहीं आ पाई है.
फेसबुक के साथ कुछ लोग व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के वेब पेज डाउन होने की बात भी कह रहे हैं. हालांकि हमने जब व्हाट्सएप वेब को ओपन करने की कोशिश की तो यह सही से काम कर रहा था, लेकिन इंस्टाग्राम पर 5xx Server Error देखने को मिल रहा है.Oh no, facebook not working..#facebookdown. pic.twitter.com/0NbtO4vaeh
— Vishal Pal (@nnvishalpal) January 23, 2018
कुछ यूजर्स ने फेसबुक के डाउन होने बात बताते हुए कहा है कि बीते 2 घंटे से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. So #facebookdown again? pic.twitter.com/RFO01jLLog — Emil Indricău (@emilindricau) January 22, 2018
केवल भारत ही नहीं दुनियाभर के कई देशों में फेसबुक के काम नहीं करने की जानकारी सामने आ रही है. हाल ही में फेसबुक ने अपने न्यूजफीड में बदलाव करने की बात कही थी, हो सकता है कि उन्हीं बदलावों को लागू करने की वजह से फेसबुक इस्तेमाल करने वाले लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो.
#facebookdown Is anyone else having issues with posting to a group the manage? Been trying for 2 hours...frustrating. pic.twitter.com/wRef5IIsgt
— Michael Jones (@Mikey8868) January 21, 2018
हाल ही में फेसबुक की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया था कि वह न्यूजफीड में यूजर्स को अपने दोस्तों की पोस्ट ज्यादा से ज्यादा मुहैया करवाएगी.
Source: IOCL





















