BSNL 666 प्लान हर दिन मिलेगा 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

नई दिल्लीः जियो के जवाब में बीएसएनएल ने नया धमाकेदार प्लान BSNL Sixer या बीएसएनएल 666 लॉन्च किया है. इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 2 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा. इस प्लान की वैद्यता 60 दिनों के लिए होगी. इस नए प्लान में यूजर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकता है.
इस मौके पर बीएसएनएल के बोर्ड डायरेक्टर आर के मित्तल ने कहा, ''हम अपने हर वर्ग के यूजर को सस्ता और अच्छा प्लान देने के लिए बाध्य हैं और इसी कड़ी में हमने नया प्लान उतारा है.''
इसके अलावा हाल ही में कंपनी ने चौका-444 प्लान उतारा था. . कंपनी के इस नए ‘चौका-444 प्लान’ की वैद्यता 90 दिनों के लिए है. ये कंपनी का स्पेशल टैरिफ वॉउचर है जो सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए होगा. इस प्लान में हर दिन यूजर को 4 जीबी डेटा मिलेगा.
बीएसएनएल ने अपने बयान में कहा कि ‘कंपनी ने चौका-444 एक स्पेशल टैरिफ प्लान लॉन्च किया है. जो 90 दिन की वैद्यता के साथ आएगा और ये प्लान अनलिमिटेड डेटा वाला होगा. जिसमें 4 जीबी 3G डेटा हर दिन मिलेगा.’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















