एक्सप्लोरर
आसुस आज लॉन्च करेगा 5000mAh बैटरी वाला Zenfone Max Pro M1, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
आसुस अपने साल 2018 का पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. ये स्मार्टफोन बैटरी सेंट्रिक फोन सीरीज का नया स्मार्टफोन जेनफोन मैक्स प्रो M1 लॉन्च करेगा.

नई दिल्लीः फ्लिपकार्ट से साझेदारी का ऐलान करने के बाद ताइवानी कंपनी आसुस अपने साल 2018 का पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. आज यानी 23 अप्रैल को आसुस अपनी बैटरी सेंट्रिक फोन सीरीज का नया स्मार्टफोन जेनफोन मैक्स प्रो M1 लॉन्च करेगा. कैसे देखें लाइवस्ट्रीमिंग इस स्मार्टफोन का ग्लोबल लॉन्च इवेंट सोमवार को दिल्ली में होगा. आज दोपहर 12.30 से शुरु होने वाले इस इवेंट का लाइव स्ट्रीम कंपनी के यूट्यूब चैनस और फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है. इस स्मार्टफोन को लेकर अबतक जो खबर है उसके मुताबिक ये 5000mAh की दमदार बैटरी और स्टॉक एंड्रॉयड ओएस के साथ आ सकता है. क्या हो सकते हैं स्पेसफिकेशन लॉन्च से ठीक पहले इसकी एक तस्वीर सामने आ चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 6 इंच की HD+ स्क्रीन होगी जो 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है. डुअल कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर इस स्मार्टफोन में दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसके अलावा जेनफोन मैक्स प्रो M1 में 4 जीबी रैम डुअल सिम स्लॉट दिए जा सकते हैं. खबर है कि आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी लॉन्च कर सकता है. इसमें 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा होगा जो पोट्रेट मोड के साथ आ सकता है वहीं 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा. साथ ही इसमें फेस-अनलॉक फीचर भी दिए जा सकते है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
Source: IOCL





















