iPhone X का नया गोल्ड कलर वेरिएंट जल्द होने वाला है लॉन्च
प्रीमियम आईफोन x के गोल्ड कलर वेरिएंट जल्द आ सकता है. अमेरिकी फेडरल कम्यूनिकेशन कमीशन (एफसीसी) ने हाल ही में इसके गोल्ड वेरिएंड का फोटो जारी की है.

नई दिल्लीः अमेरिकी टेक कंपनी एपल अपने प्रीमियम आईफोन x के गोल्ड कलर वेरिएंट पर काम कर रहा है. अमेरिकी फेडरल कम्यूनिकेशन कमीशन (एफसीसी) ने हाल ही में इसके गोल्ड वेरिएंड का फोटो जारी की है.
9to5 मैक की रिपोर्ट के के मुताबिक एफसीसी ने गोल्ड आईफोन x की फोटो जारी की है, जोकि पिछले साल सितंबर का है और उसे अप्रैल में ही बाजार में उतारा जाना था."
आईफोन x का प्रोटोटाइप रिच गोल्ड स्टेनलेस स्टील फ्रेम से बना है और इसके पीछे हल्का गोल्डेन रंग है, ताकि आईफोन 8 के गोल्ड कलर से मेल खा सके.
तस्वीर-macrumors एफसीसी की इस तस्वीर से पता चलता है कि साल 2017 के सितंबर में आईफोन के लॉन्च करने से कई महीने पहले ही यह तस्वीर ली गई है.
मैकरूमर्स के मुताबिक, इस दस्तावेज के समय को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आईफोन मेकर ने आईफोन X को तीन रंगों -गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे- में जारी करने की योजना बनाई थी. हालांकि प्रोडक्शन क्राइसिस के कारण कंपनी ने शुरुआत में इस वेरिएंट का लॉन्च टाल दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























