यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के दौरान बावरिया गिरोह के इनामी बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार
बावरिया गिरोह के खूंखार इनामी विजवा उर्फ विजय की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में विजवा के पैर में गोली लगी है।

ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। बावरिया गैंग के बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ ने 1 एक लाख के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
घुमंतू बावरिया गिरोह के खूंखार इनामी विजवा उर्फ विजय की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में विजवा के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस को थी तलाश
बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा, मोटरसाइकिल, जिंदा कारतूस बरामद बरामद किए हैं। बदमाश ने 2017 में गोंडा के बैंक में 50 लाख की लूट की थी। विजवा को हत्या सहित कई अन्य मामलों में भी पुलिस सरगर्मी से तलाश रही थी।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















