पूर्व क्रिकेटर ने कही बड़ी बात, IPL में धोनी का अच्छा प्रदर्शन टीम इंडिया में वापसी की गारंटी नहीं
सहवाग ने मंगलवार को अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आईपीएल में धोनी अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भी इसके बावजूद टीम इंडिया में उनकी वापसी मुश्किल है।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का IPL में अच्छा प्रदर्शन टीम इंडिया में वापसी की गारंटी नहीं है। ये कहना है भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाद वीरेंद्र सहवाग का। सहवाग ने मंगलवार को अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आईपीएल में धोनी अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भी इसके बावजूद टीम इंडिया में उनकी वापसी मुश्किल है।
सहवाग ने कहा कि एक बार जब चयनकर्ता किसी खिलाड़ी को छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं, तो आम तौर पर उसकी वापसी बहुत मुश्किल होती है। सहवाग ने ये भी कहा कि अगर धोनी आईपीएल में अच्छा खेलते भी हैं तो वो किसकी जगह लेंगे। क्योंकि केएल राहुल बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेट कीपिंग में अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में धोनी की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है।
बतादें कि धोनी ने अपना पिछला मैच वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच को हारने के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। जिसके बाद धोनी के क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलें जोर पकड़ने लगी थी। बीसीसीआई के अधिकारियों के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम चयन में धोनी की कोई चर्चा नहीं हुई और मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का सीधा चयन किया गया। अधिकारी के मुताबिक धोनी की वापसी अब तभी हो सकती है जब वे आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करेंगे।
Source: IOCL























