Amethi Blast News: अमेठी में रिटायर्ड सैनिक के घर में ब्लास्ट, सैनिक की मौत पत्नी घायल, इलाके में मचा हड़कंप
Amethi Blast News: अमेठी जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में रिटायर्ड सैनिक के घर में ब्लास्ट हो गया जिसमें सैनिक की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसका इलाज चल रहा है

Amethi Blast News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़ौली गांव स्थित भारतीय सेवा के रिटायर्ड सैनिक के घर में जबरदस्त विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज लोगों ने 100 मीटर दूर तक स्पष्ट रूप से सुनी जिससे इलाके के लोग हिल गए. इस विस्फोट में घर के मुखिया सेवानिवृत सैनिक नौरंग बहादुर सिंह पुत्र शिवमंगल सिंह जिनकी उम्र करीब 62 वर्ष थी उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
जबकि उनकी 62 वर्षीय पत्नी अनुसूईया सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज करने के उपरांत मामले की गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. फिलहाल गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज में चल रहा है. आपको बताते चले की नवरंग बहादुर सिंह का बेटा विपिन सिंह भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहा है.
आखिर कैसे हुआ हादसा
संदिग्ध परिस्थितियों में हुए इस विस्फोट ने कई गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं. एक तरफ जहां मृतक के भाई ने अस्पताल पहुंचकर सबसे पहले घरेलू सिलेंडर फटने की बात कही. उसके बाद वह अपनी ही बात को पलटते हुए सोलर पैनल से चार्ज हो रही बैटरी के फटने की बात बता रहा है, उसने भाई की मृत्यु और भाभी के गंभीर रूप से घायल होने की भी पुष्टि की है. घटनास्थल से किसी भी प्रकार के वास्तविक तथ्य नहीं मिल पाए हैं. क्योंकि एक तरफ जहां घर में रखा सिलेंडर पूरी तरह से सुरक्षित पाया गया.
वहीं दूसरी तरफ इनवर्टर और बैटरी भी पूरी तरह से सुरक्षित है उसमें भी ब्लास्ट नहीं हुआ है. सबसे बड़ी बात तो यहां है कि धमाका इतना तेज था की मृतक नवरंग बहादुर के चिथड़े उड़ गए. घर में लगे कांच के टूटे हुए शीशे बिखरे पड़े मिले. वहीं छत पर जगह-जगह प्लास्टर उखड़ा हुआ पाया गया है. इसके अलावा जमीन में भी छोटे-छोटे गड्ढे हुए मिले हैं. यही नहीं घटनास्थल पर सिलेंडर अथवा बैटरी के फटने के उपरांत उसके अवशेष भी नहीं मिले हैं. इसीलिए अभी तक इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका है कि आखिर विस्फोट कैसे हुआ?
डॉक्टर और पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा?
विस्फोट की घटना में गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सौरभ सिंह ने बताया कि अनुसूया सिंह पत्नी नवरंग बहादुर सिंह यहां पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में लाई गई थी, उसके शरीर पर जगह-जगह घाव के बहुत गहरे निशान है. जिनको प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
वहीं दूसरी तरफ इस घटना के विषय में संग्रामपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है. जबकि मृतक नवरंग बहादुर सिंह की लाश को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया यह घटना ड्राई बैटरी के चार्जिंग के दौरान फटने के चलते हुई है. फॉरेंसिक टीम भी बुला ली गई है फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















