उत्तराखंड BJP अध्यक्ष के लिए महेंद्र भट्ट ने किया नामांकन, सीएम धामी भी रहे मौजूद
Deharadun News: उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष के लिए महेंद्र भट्ट ने नामांकन किया है. इस दौरान उनके साथ कई विधायक, मंत्री और सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे.

Uttarakhand News: उत्तराखंड बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है, आज मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपना नामांकन किया. उनके अलावा किसी और ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन नहीं किया है. इसको लेकर यह बात स्पष्ट मानी जा रही है कि दोबारा से उत्तराखंड बीजेपी की कमान महेंद्र भट्ट को सौंप जा रही है. इस मौके पर महेंद्र भट्ट को बधाई देने के लिए प्रदेश के कई विधायक कैबिनेट मंत्री और खुद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे.
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने एबीपी लाइव से खास बातचीत में साफ किया कि एक बार फिर से भाजपा की कमान महेंद्र भट्ट के हाथों में सौंप जा रही है, उनके नेतृत्व पर केंद्र ने फिर से भरोसा जताया है. बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी होने वाला है, उससे पहले प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव होना था.
प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए महेंद्र भट्ट ने किया नामांकन
आज उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के अध्यक्ष के चुनाव के लिए चुनाव प्रक्रिया का पहला चरण अपनाया नामांकन होना था. नामांकन के लिए केवल एक मात्र महेंद्र भट्ट ने आवेदन किया और आज उन्होंने ही नामांकन किया उनके अलावा किसी भी नेता ने प्रदेश से नामांकन नहीं किया है.
एबीपी की खबर लगी मुहर
आपको बता दें कि प्रदेश में पंचायत चुनाव है, इस बार ये चुनाव भी बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में ही होने जा रहे हैं और आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव की महेंद्र भटके ही नेतृत्व में होंगे. यह खबर एबीपी लाइव ने पहले ही अपने दर्शकों को बताई थी कि महेंद्र भट्टी प्रदेश के दोबारा से प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले हैं और आज यह बात बिल्कुल साफ हो गई है.
ये भी पढ़ें: UP में रिलॉन्च से पहले आकाश आनंद की होगी अग्निपरीक्षा! BSP चीफ मायावती ने दी ये अहम जिम्मेदारी
Source: IOCL





















