UP TGT Exam Date 2025: यूपी में टीजीटी परीक्षा की फिर बदली तारीख, जानें- अब होंगी परीक्षाएं?
UP TGT Exam Date 2025: उत्तर प्रदेश में सहायक अध्यापक TGT) परीक्षा की तारीख एक बार फिर बदली गई है. इस संदर्भ में बड़ी जानकारी सामने आई है.

UP TGT Exam Date 2025: प्रदेश के अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रस्तावित सहायक अध्यापक (टीजीटी) भर्ती परीक्षा की तारीख बदल दी गई है. पहले यह परीक्षा 14 और 15 मई को होनी थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर 21 और 22 जुलाई को कराया जाएगा. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
हालांकि, प्रवक्ता (पीजीटी) पदों के लिए परीक्षा तय कार्यक्रम के मुताबिक 18 और 19 जून को ही आयोजित होगी.
गौरतलब है कि टीजीटी-पीजीटी के कुल 4,163 पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2022 में विज्ञापन जारी हुआ था. इन पदों पर भर्ती के लिए कुल 13.19 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. टीजीटी के 3,539 पदों के लिए 8.69 लाख और पीजीटी के 624 पदों के लिए 4.50 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
आयोग ने पहले भी टीजीटी परीक्षा की तारीख बदली थी, अब एक बार फिर इसमें बदलाव किया गया है. (बलराम पांडेय के इनपुट के साथ)
'राजभर के लड़के को पैसे दोगे तो वो नकली कट्टा खरीदेगा, पंडित का लड़का मिठाई...', ओम प्रकाश राजभर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























