यूपी: देश में अब तक की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती पूरी, 60244 सिपाहियों को कल मिलेगा नियुक्ति पत्र
Lucknow News: यह भर्ती देश की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती मानी जा रही है. इस भर्ती प्रक्रिया में 48,196 पुरुष और 12,048 महिलाएं चुनी गईं. इनका चयन आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 के तहत हुआ.

UP News: उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती पूरी जो चुकी है. कल रविवार (15 जून) को यूपी सरकार 60244 सिपाहियों को नियुक्ति पत्र देने जा रही है. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह नियुक्ति पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए जाएंगे. यह पहली बार है जब राज्य में इतनी बड़ी संख्या में पुलिस सिपाही एक साथ भर्ती किए गए हैं.
यह भर्ती देश की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती मानी जा रही है. इस भर्ती प्रक्रिया में 48,196 पुरुष और 12,048 महिलाएं चुनी गईं. इनका चयन आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 के तहत हुआ. इस भर्ती के लिए कुल 48.17 लाख लोगों ने आवेदन किया था, जिनमें 15.49 लाख महिलाएं थीं.
ये एहतियात बरते गये थे इस परीक्षा में
इस भर्ती को कराने के लिए परीक्षा केंद्र सिर्फ सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूलों में ही बनाए गए. वहीं जिन केंद्रों पर पहले गड़बड़ी हुई थी, उन्हें हटाया गया. पेपर की सुरक्षा के लिए डबल लॉक स्ट्रॉन्ग रूम, 24 घंटे CCTV निगरानी, बायोमेट्रिक और फेस पहचान तकनीक का इस्तेमाल हुआ. इसमें सभी परीक्षाओं की निगरानी सरकारी अधिकारियों ने ही की और किसी निजी व्यक्ति को शामिल नहीं किया गया.
ऐसे पूरी हुई थी परीक्षा
यूपी सरकार ने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा 5 दिनों में 10 शिफ्ट में कराई. इसमें सभी OMR शीट्स की स्कैनिंग CCTV कैमरों की निगरानी में हुई. इसमें लिखित परीक्षा के बाद 1.74 लाख उम्मीदवार अगले चरण के लिए चुने गए. दस्तावेज़ जांच , शारीरिक माप , और दौड़ यूपी के 75 जिलों और 12 पीएसी बटालियनों में कराई गई.
यह पूरी प्रक्रिया RFID तकनीक और सख्त निगरानी के जरिए पारदर्शी तरीके से पूरी की गई.इसमें 13 मार्च को अंतिम चयन सूची जारी की गई, जिसमें 60,244 अभ्यर्थियों का चयन हुआ. इस भर्ती में सबसे ज्यादा चयन आगरा से हुआ जहां 2,349 लोग चुने गए और सबसे कम श्रावस्ती से हुआ जहां 25 लोग चुने गए. वहीं अन्य राज्यों जैसे बिहार, एमपी, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली आदि से भी 1,145 उम्मीदवार चुने गए.
Source: IOCL























