कानपुर से यूपी के इन तीन जिलों को भी खास तोहफे देंगे पीएम मोदी, सीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
प्रधानमंत्री मोदी का कानपुर दौरा न केवल कानपुर बल्कि पूरे प्रदेश के लिए ऊर्जा और बुनियादी ढांचे के विकास की दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर दौरे पर आने वाले हैं. इस मौके पर वे हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी के इस अहम दौरे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं. बुधवार को सीएम योगी ने कानपुर पहुंचकर चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) मैदान में जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की.
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर अफसरों को कड़े निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 30 मई के कार्यक्रम में लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए हर व्यवस्था समय पर और दुरुस्त होनी चाहिए. पार्किंग, पीने के पानी, शौचालय, यूरिनल और बैठने की सुविधा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए. मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि सड़कों को पूरी तरह से साफ रखा जाए और झाड़ियां हटाने के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए.
कानपुर में जनसभा, पावर प्लांट्स का होगा लोकार्पण
पीएम मोदी अपने दौरे में खुर्जा (बुलंदशहर), ओबरा (सोनभद्र) और जवाहरपुर (एटा) के थर्मल पावर प्लांट्स की पांच इकाइयों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. ये परियोजनाएं उत्तर प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगी. इनमें से खुर्जा का 1320 मेगावाट का पावर प्लांट टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड चला रही है, ओबरा का 1660 मेगावाट का प्लांट उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के अधीन है, जबकि जवाहरपुर थर्मल पावर स्टेशन 1320 मेगावाट की क्षमता का है और इसे जवाहरपुर विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड संचालित करता है.
मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं को उत्तर प्रदेश की बिजली जरूरतों को पूरा करने में “मील का पत्थर” बताया. इससे घरेलू और औद्योगिक दोनों क्षेत्रों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति हो सकेगी, साथ ही प्रदेश की आर्थिक विकास गति को भी बल मिलेगा.
सुरक्षा और जनसुविधाओं पर भी विशेष जोर
सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि जनसभा स्थल पर इमरजेंसी प्लान, ट्रैफिक प्लान, एंटी-ड्रोन सुरक्षा और फायर सेफ्टी की पूरी तैयारी होनी चाहिए. उन्होंने साफ किया कि एसपीजी, एनएसजी, आईबी और स्थानीय पुलिस के बीच समन्वय जरूरी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मेट्रो में जनजागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जाएं. छात्र-छात्राओं, सेवानिवृत्त कर्मचारियों, सफाईकर्मियों और सामाजिक संगठनों के लिए मेट्रो में मुफ्त यात्रा जैसे इवेंट आयोजित किए जाएं ताकि अधिक से अधिक लोग मेट्रो से जुड़ सकें.
इस समीक्षा बैठक में सीएम योगी के साथ सांसद देवेंद्र सिंह भोले, महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक सुरेंद्र मैथानी, राहुल बच्चा सोनकर सहित जिले और मंडल के आला अधिकारी मौजूद रहे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























