Phoolpur Bypolls 2024: यूपी की फूलपुर विधानसभा सीट पर कब होंगे चुनाव? जानें- नामांकन से काउंटिंग तक की डेट्स
Phoolpur Bypolls 2024: प्रयागराज के फूलपुर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद प्रवीण पटेल ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव होने हैं.
UP Bypolls 2024 Date: उत्तर प्रदेश की जिन 9 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं, उसमें प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट भी शामिल है. जहां लोकसभा में बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण पटेल के यहां से जीतने के बाद यह विधान सभा सीट खाली हुई है. सपा ने इस पटेल बाहुल्य आबादी से मुज्तबा सिद्दिकी पर दांव लगाया है. बता दें कि मायावती ने भी इस बार उपचुनाव लड़ने का फैसला लिया है. बसपा के उपचुनाव में उतरने से इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है. बीजेपी के लिए यह सीट कतई आसान नहीं मानी जा रही है. इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को काउंटिंग होगी.
फूलपुर सीट पर जातीय समीकरण
प्रयागराज के फूलपुर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद प्रवीण पटेल ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव होने हैं. प्रवीण ने इस सीट पर 2017 और 2022 में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता है. हालांकि, इस सीट पर कड़े मुकाबले के आसार नजर आ रहे हैं. इस सीट पर अपना कब्जा ज़माने के लिए बसपा ने पूरी तैयारी कर ली और प्रभारी के नाम भी ऐलान कर दिए हैं. आइए जानते हैं फूलपुर विधानसभा सीट की जातीय समीकरण के बारे में.
फूलपुर सीट पर सीट पर जातीय समीकरण की बात की जाए तो फूलपुर विधानसभा में बड़ी संख्या में दलित मतदाता हैं. यहां पर कुल 406028 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष 222447, महिला 183517 है. जबकि, अनुसूचित जाति लगभग 75 हजार है. वहीं, यादव 70 हजार, पटेल 60 हजार, ब्राह्मण 45 हजार, मुस्लिम 50 हजार, निषाद 22 हजार, वैश्य 16 हजार, क्षत्रिय 15 हजार मतदाता हैं. बता दें कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा यहां तकरीबन दो हजार वोटो के मामूली अंतर से ही जीतने में ही कामयाब हो सकी थी.
Meerapur By Election 2024: मीरापुर विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें- किस दिन है मतदान