बुलंदशहर में लगातार बारिश के बीच भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, 9 पशुओं की दर्दनाक मौत
Bulandshahr News: इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद जेसीबी की मदद से मलबे में दबे पशुओं को बाहर निकाला गया. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी इंसानी जान का नुकसान नहीं हुआ.

बुलंदशहर में रुक रुक कर हो रही लगातार बारिश से थाना ककोड कोतवाली क्षेत्र के नगला गोविंदपुर गांव में एक दो मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा. आपको बता दे कि जिस समय देर रात ये हादसा हुआ जब मकान मालिक मुमताज मोहम्मद के घर में 11 पशु बधे हुए थे.
मकान गिरते ही अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते पूरा ढांचा मलबे में तब्दील हो गया. इस हादसे में 9 पशुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद जेसीबी की मदद से मलबे में दबे पशुओं को बाहर निकाला गया. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी इंसानी जान का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन लगातार हो रही बारिश से इलाके के लोग डरे और सहमे हुए हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश से कई पुराने मकानों पर खतरा मंडरा रहा है. फिलहाल पुलिस और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है. वही बुलंदशहर के एडीएम फाइनेंस अभी अभिषेक सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि ककोड़ थाना क्षेत्र के नगला गोविंदपुर गांव में बारिश के चलते एक मकान गिर गया है.
मकान के नीचे बंधे पशुओं की मौत
बारिश के चलते मकान के नीचे तक के 9 पशुओं की मौत हो गई है. तहसील की टीम हुए नुकसान का आकलन कर दिव्या आपदा मुझे इनको राहत देने के लिए कार्य कर रही है यहां पर कोई जनानी नहीं हुई है.
बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र में बारिश के चलते एक व्यक्ति पर पेड़ गिरने से उसकी मौत हुई है उनके परिजनों को भी देवी आपदा मत से उनको राहत दिलाई जा रही है.मकान गिरने के बाद दबने से पशुओं की मौत पर पूरा परिवार सदमे में है.
Source: IOCL





















