यूपी के सभी विधायकों को 50 हज़ार तक का आईपैड ख़रीदने को कहा गया, सरकार देगी पैसा
उत्तर प्रदेश के सभी विधायकों को 50 हज़ार तक का Apple का आईपैड ख़रीदने को कहा गया है.

लखनऊ: UP में सभी विधायकों को 50 हज़ार तक का Apple का आईपैड ख़रीदने को कहा गया है. उत्तर प्रदेश का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा. बजट को योगी सरकार पेपरलेस बनाना चाहती है.
बयान के मुताबिक, सरकार बाद में आईपैड का पैसा चुकता करेगी. विधान परिषद के प्रमुख सचिव डॉक्टर राजेश सिंह ने निर्देश जारी किया है.
निर्देश में कहा गया है, ''मुझे आपको यह सूचित करना है कि शासन द्वारा लिए गए निर्णयानुसार विधान मंडल के दिनांक 18 फरवरी 2021 से प्रारंभ होने वाले प्रथम सत्र के पूर्व 50,000 तक का एक एप्ल आईपैड (टैबलेट) अपने वित्तीय स्त्रोतों से क्रय कर लें. बिल अधोहस्ताक्षरी के समय पेश कर प्रतिपूर्ति की धनराशि प्राप्त करे लें.''
उत्तर प्रदेश में मंत्री परिषद की बैठकों और कार्यप्रणाली को ऑनलाइन किये जाने की सरकार ने प्रक्रिया शुरू की है. दो फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि विधान मंडल सत्र से पहले सभी विधायकों को टैबलेट उपलब्ध कराये जायें और टैबलेट के प्रभावी प्रयोग के लिये विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाये.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्रीय बजट की तरह राज्य के बजट को भी पेपरलेस किये जाने के प्रयास किए जायें.
संजय राउत का केंद्र पर वार, संसद में कहा- आपके लिए कंगना रनौत देशप्रेमी है और किसान देशद्रोही?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















