यूपी BJP में नए जिलाध्यक्षों के चयन में फंसा पेंच, लिस्ट आने में हो सकती है देरी, सामने आई ये वजह
UP BJP News: भारतीय जनता पार्टी 20 जनवरी से पहले पार्टी के नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी करने वाली थी. लेकिन कई सीटों पर मामले फंसने की वजह से इसमें देरी हो सकती है.

UP BJP News: भारतीय जनता पार्टी में नए जिलाध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया में पेंच फंसता दिखा रही है. जिसकी वजह से नए जिलाध्यक्षों की सूची आने में देरी हो सकती है. ये लिस्ट पहले 20 जनवरी को आनी थी लेकिन, कई सीटों पर जिलाध्यक्षों का चुनाव कर पाना मुश्किल हो रहा है. पार्टी में कई दावेदार होने की वजह दिक्कतें आ रही है. ऐसे में पार्टी हर कदम फूंक-फूंककर रख रही है. सूत्रों की मानें तो भाजवा दो हिस्सों में जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर सकती है.
भारतीय जनता पार्टी 20 जनवरी से पहले पार्टी के नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी करने वाली थी. लेकिन कई सीटों पर मामले फंसने की वजह से इसमें देरी हो सकती है. अब बीजेपी के जिलाध्यक्षों की घोषणा 22 जनवरी को होगी. इससे पहले प्रदेश चुनाव समिति की 18 और 19 जनवरी को दो दिवसीय बैठक होगी. बैठक में जिलाध्यक्षों के नामों को लेकर मंथन किया जाएगा, जिसके बाद उनके नाम तय होगें.
दो हिस्सों में जारी हो सकती है सूची
बीजेपी दो हिस्सों में जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर सकती है, जिन जिलों में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद नहीं है उनकी सूची पहले जारी हो सकती है और बाकी सीटों पर फैसले को होल्ड किया जा सकता है. बताया जा रही है कि बीजेपी में 18-20 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. इन जिलों में पार्टी के अंदर खींचतान देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से इन सीटों पर नतीजे को होल्ड किया जा सकता है. फंसे हुए जिलों में यूपी के नए प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के बाद फैसला लिया जाएगा.
दरअसल उत्तर प्रदेश में भाजपा ने पार्टी के संगठन के आधार पर 98 जिलों में बांटा हुआ है. इनमें से करीब 80 सीटों पर नए जिलाध्यक्षों के नाम को लेकर लगभग सहमति बन गई है लेकिन 18-20 जिलों में मामला फंसा हुआ है. जिसकी वजह से इन सीटों पर जिलाध्यक्ष का चयन करना मुश्किल हो रही हैं. इधर पार्टी के अंदर अब जिलाध्यक्षों के नामों को लेकर स्क्रीनिंग चल रही है. जिला चुनाव अधिकारियों ने प्रदेश चुनाव समिति को 5-5 नाम दिए हैं. जिनपर मंथन किया जा रहा है.
WATCH: IITian बाबा ने बताया पर अपने परिवार का सच, कहा- ‘मेरी फैमिली बहुत अजीब है ‘
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























