कानपुर: जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, 6 की हालत खराब
कच्ची शराब पीने से 2 लोगो की मौत हो गयी जबकि 6 लोग बीमार हो गए। बीमार लोगों का इलाज हैलेट अस्पताल में चल रहा है।

कानपुर, प्रभात अवस्थी। देशभर में लॉकडाउन के बावजूद कई प्रदेश के कुछ इलाकों में शराब माफिया सक्रिय है। शराब माफिया आबकारी और पुलिस से मिलीभगत कर धड़ल्ले से मिलावटी शराब बेच रहे हैं। यही नहीं ये माफिया लग्जरी गाड़ियों से भी ठेके खुलवा कर सप्लाई कर रहे हैं। ताजा मामला कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र का है। यहां कच्ची शराब पीने से 2 लोगो की मौत हो गयी जबकि 6 लोग बीमार हो गए। बीमार लोगों का इलाज हैलेट अस्पताल में चल रहा है।
दरअसल, मवई भच्छन गांव में लॉकडाउन के दौरान पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में ग्राम प्रधान समेत अन्य लोग भी शामिल हुए। पार्टी में कच्ची शराब का भी इंतजाम किया गया था। पार्टी में गांव के प्रधान रणधीर यादव, स्वास्थ्यकर्मी अंकित सचान और गांव के रमन सचान, प्रिंस सचान, पुत्तन यादव, विवेक शर्मा व लालजी शामिल थे। सभी लोगों ने एक साथ शराब का भी सेवन किया।
देर रात ही सभी शराब पीने वालों की हालत खराब हो गई। आनन-फानन में सभी को सीएचसी ले गया, जहां से गंभीर हालत में हैलट रेफर कर दिया गया। शनिवार को इलाज के दौरान अनूप और अंकित की मौत हो गई जबकि हैलेट में भर्ती प्रधान सहित छह लोगों की हालत गंभीर बनी है। दो लो लोगों की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
उधर, मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई। कानपुर डीआईजी अनंत देव तिवारी का कहना है कि शराब पीने से दो लोगो की मौत हुयी है और 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















