गाजियाबाद: रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के यात्रियों का सामान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरिफ उस वक्त प्लेटफॉर्म से यात्रियों के जेब से पर्स, मोबाइल फोन और कीमती सामान निकाल लेता था, जब वे ट्रेन में सवार हो रहे होते थे। गाजियबाद पुलिस ने आरोपी को

गाजियाबाद, एबीपी गंगा। गाजियाबाद थाना जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर चोरी करने वाले बदमाश को धरदबोचा है। पुलिस ने आरिफ नाम के चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरिफ उस वक्त प्लेटफॉर्म से यात्रियों के जेब से पर्स, मोबाइल फोन और कीमती सामान निकाल लेता था, जब वे ट्रेन में सवार हो रहे होते थे।
दरअसल, ऐसे समय में ट्रेन में चढ़ने की आपाधापी में यात्री अपने सामान का ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते थे, जिसका फायदा उठाकर आरिफ चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था। पुलिस ने आरिफ के पास से एक पर्स बरामद की है। पर्स से 2270 रुपये नकद, आधार कार्ड, पेन कार्ड और ड्राइवर लाइसेंस बरामद हुए है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरिफ पुत्र शौकत निवासी मकान नंबर 436 सद्दीकनगर थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ का रहने वाला है ।
थाना प्रभारी जीआरपी अशोक सिसोदिया ने बताया की इस पर्स की चोरी का मुकदमा थाने पर कायम है। अशोक सिसोदिया ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश आरिफ शातिर किस्म का अपराधी है, जो कि ट्रेन में चढ़ती उतरती सवारियों का पर्स और मोबाइल निकाल लेता था। इसके आलावा मौका मिलने पर ये यात्रियों का सामान भी चोरी कर लिया करता था। आरिफ पहले भी थाना लिसाड़ी जिला मेरठ से चोरी के केस में जेल जा चुका है। इसके आलावा आरिफ का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















