पहली फिल्म हिट देने के बाद कभी नहीं दिखीं ये एक्ट्रेस, जानें कहां गायब हो गईं ये अभिनेत्रियां
बॉलीवुड में हर कोई अपनी किस्मत अजमाने तो हर कोई आता है। किसी की किस्मत एक बारी में ही पलट जाती है तो किसी की किस्मत न चाहते हुए भी नहीं पलट पाती। ऐसी कितनी एक्ट्रेस है जिनकी पहली फिल्म तो सुपरहिट रही, लेकिन फिर वो हो गई गुमनाम।

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनका करियर शुरु होने से पहले ही खत्म होता दिखा। बॉलीवुड इंडस्ट्री में सर्वाइव करना इतना आसान नहीं है जितना देखने से लगता है। कई बॉलीवुड सितारे अपनी पहली फिल्म से ही सुपरस्टार बन जाते है, लेकिन इसके बाद उन्हें ऐसी कोई फिल्म नहीं मिली जिससे उन्हें याद किया जाए।

स्टारडम संभालना हर किसी के बस की बात नहीं है। ऐसे में आज हम गुमनाम हो चुकीं उन एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जो पहली फिल्म से हिट तो हुईं लेकिन ये सफलता उनके किसी काम न आई।
प्रीति झंगियानी
सबसे पहले हम बात करते है फिल्म 'मोहब्बतें' की हिरोइन प्रीति झंगियानी की। प्रीति झंगियानी को हमने फिल्म मोहब्बते में डेब्यू करते हुए देखा था जो ये फिल्म काफी सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म की सफलता के बाद प्रीति से उनके फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई थीं। लेकिन फिर इस फिल्म के बाद प्रीति झंगियानी ज्यादा नही दिखी।
गायत्री जोशी
शाहरुख खान के साथ फिल्म स्वदेस में डेब्यू करने वाली गायत्री जोशी का करियर भी कुछ खास नही रहा। गायत्री जोशी को शाहरूख खान के साथ जोड़ी के रुप में काफी पसंद किया गया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने कोई दूसरी फिल्म करने के बजाए शादी करना बेहतर समझा और शादी करने के बाद वो अपना घर संभाल रही हैं।
स्नेहा उलाल
ऐश्वर्या राय की जैसी दिखने वाली स्नेहा उलाल उस टाइम काफी सुर्खियों में बनी हुई थी। स्नेहा उलाल ने सलमान खान के साथ फिल्म लकी में डेब्यू किया था। इस फिल्म और इस फिल्म के गानों ने खूब धूम मचाई थी। स्नेहा उलाल के फैंस को लगा था की वो कई फिल्मों में दिखाई देगी, लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ। स्नेहा ने लकी के बाद सलमान के भाई सोहेल के साथ फिल्म आर्यन की लेकिन वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
दिव्या खोसला
दिव्या खोसला फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों में अक्षय कुमार की पत्नी का रोल किया था। फिर उसके बाद फिल्म यारियां से बतौर निर्देशक डेब्यू किया लेकिन वो भी नहीं चली।
ग्रेसी सिंह
ग्रेसी सिंह को फिल्म लगान में आमिर खान के साथ देखा गया था। फिल्म भी हिट थी और ग्रेसी भी। इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आईं लेकिन वो कमाल नहीं दिखा पाईं। फिल्मों में गुंजाइश ना देखते हुए ग्रेसी सिंह ने दूरी बना ली।
संदली सिन्हा
तुम बिन फिल्म से डेब्यू करने वालीं संदली सिन्हा ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। उन्होंने कुछ ही फिल्में कीं लेकिन तुम बिन के अलावा कोई नहीं चली। आखिरकार उन्होंने फिल्मों से किनारा कर लिया।
Source: IOCL























