शाहजहांपुर में वकील पर रेप का आरोप, पीड़िता ने खुद को लगाई आग
यहां एक वकील पर उसकी महिला क्लाइंट का 7 महीने तक आप्राकृतिक तरीके से यौन शोषण करने का आरोप लगा है। वकील पर महिला की वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का भी आरोप है।

एबीपी गंगा। यहां शाहजहांपुर में एक रेप पीड़िता ने एसपी ऑफिस में आत्मदाह करने की कोशिश की। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस उसकी शिकायत नहीं सुन रही है। जिसके बाद उसे ये कदम उठाने पर मजबूर होने पड़ा। पीड़िता ने पेट्रोल डालकर खुद को जलाने की कोशिश की। फिलहाल, एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पीड़िता के मुताबिक शाहजहांपुर के एक वकील के पास वो अपने पति की पैरवी कराने के लिए गई थी। तभी अधिवक्ता श्यामपाल सिंह राठौर ने उसके साथ जबरन रेप किया। पीड़िता ने वकील पर अप्राकृतिक मैथुन कर 7 माह तक शारीरिक शोषण भी किया। महिला ने बताया कि वकील ने उसकी अश्लील वीडियो बनाई और नेट पर डालने की धमकी दी। वकील ने अपने दोस्तों से भी उसका शारीरिक शोषण कराया। जब पीड़िता ने इसकी शिकायत तिलहर थाने की पुलिस से की तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
सुनवाई होती न देख तंग आई पीड़िता ने आज एसपी ऑफिस में आकर अपने ऊपर पेट्रोल डाल कर आत्मदाह करने की कोशिश की । लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने उसको रोक लिया और थाने ले गई। एसपी डॉ एस चिनप्पा के आदेश पर आज थाना तिलहर में आरोपी वकील श्यामपाल सिंह राठौर और अज्ञात के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















