बृजभूषण शरण सिंह के मामले में फैसले पर अधिवक्ता एपी सिंह बोले- पुरुषों के खिलाफ...
Brij Bhushan Sharan Singh Case: बृजभूषण शरण सिंह के मामले में अदालत का फैसला आने के बाद अधिवक्ता एपी सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.

Brij Bhushan Sharan Singh News: उत्तर प्रदेश स्थित कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह के मामले में अदालत के फैसले के बाद अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा है कि कुछ नियमों का दुरुपयोग हो रहा है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो जारी कर एपी सिंह ने कहा कि अदालत के फैसले के बाद साजिशों का पर्दाफाश हो गया.
उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह पर राजनीतिक साजिशों के तहत आरोप लगाए गए थे. सिंह ने कहा कि अदालत के फैसले के बाद सच की जीत हुई है. यह सत्य की जीत है. सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं हो सकता है.
वीडियो में अधिवक्ता ने कहा कि डबल्यूएफआई के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पटियाला हाउस, जिला अदालत, दिल्ली की सत्र न्यायाधीश गोमती मनोचा ने पॉक्सो केस बंद कर दिया है.
'मैं पहले भी कहता रहा हूं कि...'
अधिवक्ता ने कहा कि मैं पहले भी कहता रहा हूं कि पूर्व सांसद के सामाजिक, राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को बर्बाद करने के लिए झूठे आरोप लगाए गए. हरियाणा के कुछ राजनीतिक लोगों के द्वारा लगाए गए आरोपों का पर्दाफाश हुआ है. पूरी इज्जत और गर्व के साथ वह बरी हुए हैं.
उन्होंने कहा कि इस देश में लगातार पॉक्सों और एंटी रेप लॉ का दुरुपयोग हो रहा है. ऐसे षड्यंत्रकारी मामलों की वजह से पुरुषों के सामाजिक और राजनीतिक जीवन पर ग्रहण लग जाता है. धन और मान की हानि होती है. मैं अदालत का आभारी हूं कि उसने यह फैसला दिया. संघर्ष का परिणाम अच्छा होता है.
बता दें एपी सिंह, पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आईं सीमा हैदर के भी अधिवक्ता हैं. कई मौकों पर उन्होंने खुद का परिचय सीमा के भाई के तौर पर भी कराया है.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL